Stock Market: मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुले, लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की बिकवाली और घरेलू संस्थानों की खरीदारी के बीच इंडेक्स सीमित दायरे में बने रहे. बाजार हर बार रिकॉर्ड स्तर छूने के करीब पहुंच रहा है, लेकिन ऊपरी स्तर पर टिक नहीं पा रहा है.
निफ्टी और सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ खुले
निफ्टी 50 ने 25,998.50 पर शुरुआत की, जो 39 अंकों (0.15%) की बढ़त दर्शाता है.
वहीं, बीएसई सेंसेक्स 85,008.93 पर खुला, जिसमें 108.22 अंकों (0.13%) की बढ़त रही. विशेषज्ञों का कहना है कि इंडेक्स अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब आकर भी मजबूती बनाए नहीं रख पा रहा और 26,000 के आसपास ही अटका है.
FPI बिकवाली की वजह से बाजार सीमित दायरे में
बैंकिंग और मार्केट विशेषज्ञ अजय बागा के अनुसार (ANI), भारतीय बाजार इस समय स्पष्ट रूप से रेंज-बाउंड स्थिति में है. उन्होंने बताया कि FPI की तेज बिकवाली, प्राइमरी मार्केट में भारी फंड जुटाई, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बिक्री और PE फंड्स के निकलने से सेकेंडरी मार्केट की लिक्विडिटी प्रभावित हुई है. FPIs फिलहाल करीब 85% नेट शॉर्ट पोजिशन लेकर चल रहे हैं, जिससे बाजार में दबाव बना हुआ है. हालांकि, सोमवार को RBI के हस्तक्षेप से रुपये में मजबूती देखी गई.
RBI गवर्नर के बयान से सेंटीमेंट में सुधार
अजय बागा के मुताबिक, RBI गवर्नर का हालिया बयान बाजार के लिए राहत भरा है.
उन्होंने संकेत दिया कि भारत में 5 दिसंबर को ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश है, जिससे ऑटो, रियल्टी और फाइनेंशियल सेक्टरों को बढ़ावा मिल सकता है. वहीं, आईटी सेक्टर भी ग्लोबल आईटी खर्च में सुधार के चलते दोबारा रीरेटिंग देख सकता है.
ब्रॉडर मार्केट में स्थिरता
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के व्यापक बाजार में भी हल्की मजबूती दिखी
- निफ्टी 100 — 0.13% की बढ़त
- निफ्टी मिडकैप — हरे निशान में
- निफ्टी स्मॉलकैप — सकारात्मक शुरुआत
सेक्टोरल इंडेक्स
- Nifty FMCG — 0.01% गिरावट
- Nifty Media — 0.15% बढ़त
- Nifty Auto — 0.01% की मामूली बढ़त
- Nifty IT — 0.20% ऊपर
- Nifty Pharma — 0.13% ऊपर
Also Read: ये 7 शेयर क्यों बने इंवेस्टर्स की नई पसंद, क्या पैसा लगाना सही? यहां जानें सब कुछ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

