LPG Subsidy: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहतं एलपीजी गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को लेकर बड़ी घोषणा की गई है. केद्रं सरकार ने ऐलान किया है कि इस योजना के तहत लाभार्थियो को मिलने वाली सब्सिडी वर्ष 2025-26 तक जारी रहेंगी. लाभार्थियो को 300 रुपये की सब्सीडि दी जाएगी. इसका सीधा लाभ उन करोड़ों उज्ज्वला लाभार्थियों को मिलेगा जो साल में अधिकतम 9 बार सिलेंडर रिफिल कराएंगे. यह सब्सिडी 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर दिया जाएगा. अनुमान लगाया है कि सब्सिडी पर 12,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
वर्ष 2022 में इस योजना के तहत सरकार हर सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देती थी. इस योजना का लाभ साल में 12 बार गैस सिलेन्ड्र रिफिल करने मिलता था. यह सबसिडी 5 किलो के सिलेंडर पर दी जाती थी. लाभार्थियों को अब 200 रुपये की जगह 300 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी..
एलपीजी खपत
उज्ज्वला योजना के शुरू होने के बाद से एलपीजी इस्तेमाल करने वाले परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. साल 2019- 2020 में प्रति लाभार्थी न्यूनत्म 3 बार रिफिल कराते थे. जबकि वर्ष 2022-23 में यह संख्या बढ़कर 3.68 हो गई. वहीं 2024-25 में यह संख्या बढकर 4.47 हो गई. आंकड़े बताते हैं
उज्ज्वला योजना की शुरूआत
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2016 में शुरू हुआ था. इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों और महिलाओं को बिना अग्रिम राशि जमा कराए एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना. योजना की शुरआत से अब तक पूरे में करीब 10.33 करोड़ परिवारों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं. योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप, डीजीसीसी पुस्तिका और इंस्टॉलेशन किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. उज्ज्वला 2.0 के लॉन्च होने के बाद से पहला रिफिल और एक चूल्हा सरकार मुफ्त में उपलब्ध कराती है.
यह भी पढ़े: Kal Ka Mausam: 13 से 16 अगस्त तक बारिश का रौद्र रूप, अगले 7 दिन इन राज्यों में भयंकर बरसात
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

