Small Cap Mutual Fund: अगर आप कम पैसे से बड़ा फायदा कमाना चाहते हैं, तो छोटे-मोटे कंपनियों में निवेश करने वाले स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. जून से नवंबर 2025 के बीच भारतीय शेयर बाजार में शानदार रैली देखने को मिली है. स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी हुई है, जिससे कई फंड्स ने अपने निवेशकों को उम्मीद से कहीं ज्यादा रिटर्न दिए है. IT, बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रिकवरी ने इस कमाल के रिटर्न में बड़ी भूमिका निभाई है.
कौन से 5 फंड्स हैं नंबर 1 की रेस में?
पिछले छह महीनों में TrustMF Small Cap Fund सबसे आगे रहा है और करीब 19% का रिटर्न दिया है. इसके बाद Union Small Cap Fund, Mirae Asset Small Cap Fund, HDFC Small Cap Fund और PGIM India Small Cap Fund ने भी 13% से 15% तक की बढ़िया कमाई करवाई है. इन फंड्स ने टैंला, डिक्सन, जिंदल स्टेनलेस, ऑरबिंदो फार्मा जैसी उभरती कंपनियों पर भरोसा किया और उनका दांव सही बैठा है. सबसे खास बात यह रही कि ये फंड्स अपने बेंचमार्क और कैटेगिरी एवरेज दोनों को पीछे छोड़ने में सफल रहे है.
ALSO READ: Trump Tariff Rollback: US ने चायपत्ती पर से टैक्स हटाया, पर भारत को मिला बस ‘सिप’ भर फायदा!
क्या यह सही समय है निवेश के लिए?
सच यही है कि जहां बड़ा मुनाफा मिलता है, वहां जोखिम भी उतना ही मांगता है. स्मॉलकैप कंपनियों में उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है, इसलिए जो निवेशक लंबे समय के लिए और थोड़ा रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं, उनके लिए यह शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर थोड़े समय में पैसा चाहिए या मार्केट गिरावट में घबराहट होती है, तो सोच-समझकर कदम बढ़ाना है.
कैसे करें स्मार्ट निवेश?
सिर्फ रिटर्न देखकर निवेश में कूद जाना सही नहीं है. अपने फाइनेंशियल लक्ष्य, समय, और रिस्क लेवल को समझकर ही कोई फंड का चुनाव करें. सही रिसर्च, SIP की आदत और धैर्य यही तीन चीजें भविष्य में अमीर बनने की असली चाबी हैं. बाजार अभी रोमांचक है, लेकिन समझदारी के साथ निवेश ही आपको आगे ले जाने वाला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

