Antarrashtriya Vyapar Mela: दिल्ली के प्रगति मैदान में 45वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है. 14 से 27 नवंबर तक चलने वाला यह मेला इस बार और भी बड़ा, रंगीन और तकनीक से भरपूर दिख रहा है. “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” थीम के साथ यह आयोजन देश की विविधता, नवाचार और आत्मनिर्भर भारत की सोच को सामने लाता है. इस मेले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “आत्मनिर्भर भारत का उत्सव” कहा है क्योंकि यहां व्यापार, संस्कृति और तकनीक तीनों का शानदार संगम देखने को मिलेगा.
कौन-कौन से देश ले रहे है भाग इस बार?
युवाओं के लिए खास बात यह है कि इस बार दुनिया के 11 देशों ने भी इसमें हिस्सा लिया है. थाईलैंड, चीन, यूएई, मलेशिया, स्वीडन, ईरान और कई अन्य देशों के स्टॉल यहां लगाए गए हैं. वहीं भारत के बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और यूपी पार्टनर स्टेट हैं, जबकि झारखंड फोकस स्टेट है. यानी हर राज्य और देश की नई-नई टेक्नोलॉजी, कला और संस्कृति एक ही जगह देखने को मिलने वाली है.
ALSO READ: तनाव के बाद तालमेल! India-Canada में बढ़ी नजदीकियां, बड़ी डील की आहट
क्या होगा खास इस मेले में?
यह मेला सिर्फ घूमने के लिए नहीं बल्कि सीखने और अनुभव करने का अवसर भी है. इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टार्टअप इनोवेशन, परंपरागत कला, ग्रामीण महिलाओं के उत्पाद, खादी और MSME सबकी झलक यहां मौजूद है. हर दिन ओपन स्टेज पर अलग-अलग राज्यों के संगीत और डांस कार्यक्रम भी होंगे. साथ ही, स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन भी वीसीटर्स का इंतजार कर रहे हैं.
कैसे पहुंचें और क्या हैं नियम?
मेला सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला है. शुरुआती पांच दिन बिजनेस विजिटर्स के थे, अब 19 नवंबर से 27 नवंबर तक आम लोग भी प्रवेश पा सकते हैं. टिकट ऑनलाइन मिलेंगे और वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन के लिए एंट्री फ्री है. दिल्ली मेट्रो से सुप्रीम कोर्ट स्टेशन उतरकर सीधा प्रवेश किया जा सकता है. भीड़ ज्यादा होने की वजह से आसपास ट्रैफिक बदल दिया गया है, इसलिए मेट्रो का विकल्प सबसे बेहतर माना जा रहा है.
ALSO READ: RBI का मास्टरस्ट्रोक: मुसीबत में फंसे exporters को मिली बड़ी राहत, बदले गए कई अहम नियम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

