9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका-चीन में तनातनी के बीच डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ रुपया, जानिए आज क्या रहा भाव…

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को पांच पैसे की गिरावट के साथ 75.71 (अस्थायी) बंद हुआ. कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिका और चीन के मध्य तनाव बढ़ने को लेकर प्रतिभागी चिंतित हैं.

हांगकांग पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के जरिये चीन की ओर से दबदबा कायम करने और उसके खिलाफ हो विरोध-प्रदर्शन के बीच अमेरिका ने दखल देना शुरू कर दिया है. इस कारण चीन और अमेरिका के बीच एक बार फिर तनातनी बढ़ गयी है, लेकिन अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा रुपया इन दोनों महाशक्तियों के बीच बढ़ते तनाव को देखकर चिंतित हो गया है और इसी चिंता में वह डॉलर के मुकाबले करीब 5 पैसे कमजोर हो गया.

मुंबई : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को पांच पैसे की गिरावट के साथ 75.71 (अस्थायी) बंद हुआ. कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिका और चीन के मध्य तनाव बढ़ने को लेकर प्रतिभागी चिंतित हैं. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, रुपया सीमित दायरे में रहा. कोरोना वायरस टीका आने की संभावना और व्यापार गतिविधियों में तेजी की उम्मीद से रुपया कुछ मजबूत हुआ, लेकिन अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने से तेजी पर अंकुश लगा. विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये पर असर पड़ा.

Also Read: चीन-अमेरिका में Trade War छिड़ने के डर से डॉलर के सामने पस्त पड़ा रुपया, 64 पैसे का लगा गया गोता

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.72 पर खुला. बाद में कुछ मजबूत हुआ, लेकिन अंत में यह मंगलवार के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 75.71 पर बंद हुआ. रुपया मंगलवार को 75.66 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 75.57 और नीचे में 75.74 तक गया.

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध (मुद्रा) प्रमुख राहुल गुप्ता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वह चीन के हांगकांग पर राष्ट्रीय सुरक्षा उपाय थोपने के खिलाफ हैं. कोरोना वायरस संकट से वैश्विक वृद्धि पर पहले से असर है. अब इन दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब होने का और प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें