31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

FMCG कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार बम-बम, सेंसेक्स ने लगायी 1028 अंकों की उछाल

ऊर्जा, वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी की अगुआई में मंगलवार को बाजार मजबूत हुआ.

मुंबई : ऊर्जा, वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी की अगुआई में मंगलवार को बाजार मजबूत हुआ. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स वित्त वर्ष 2019-20 के अंतिम दिन मंगलवार को 1,028 अंक से अधिक उछलकर 29,468.49 अंक पर बंद हुआ. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,028.17 अंक यानी 3.62 फीसदी की तेजी के साथ 29,468.49 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 316.65 अंक यानी 3.82 फीसदी मजबूत होकर 8,597.75 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में आईटीसी रही. कंपनी का शेयर 7 फीसदी मजबूत हुआ. उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और एसबीआई का स्थान रहा. वहीं, इंडसइंड बैंक करीब 15 फीसदी नीचे आया. इसके अलावा, मारुति, बजाज फाइनेंस और टाइटन के शेयर भी नीचे आये.

कारोबारियों के अनुसार, दुनिया के अन्य बाजारों में तेजी के साथ निवेशकों की धारणा घरेलू बाजार को लेकर सकारात्मक रही. एशिया के ज्यादातर प्रमुख बाजरों में तेजी रही. चीन में मार्च के दौरान विनिर्माण में सुधार से सकारात्मक असर पड़ा है. चीन प्रशासन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगाये गये नियंत्रणें में ढील दी है और कारखानों को खोलने की इजाजत दी है.

चीन में शंघाई, हांगकांग, दक्षिण कोरिया में सोल 2 फीसदी बढ़त के साथ खुले, जबकि जापान का टोक्यो बाजार नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गयी. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 3.60 फीसदी मजबूत होकर 27.37 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 1,200 को पार कर गयी है. इसमें 100 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं, दुनियाभर में इस महामारी से अब तक 37,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें