10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट की रातभर की कमाई जानकर भौंचक रह जाएंगे आप, जानें क्या है उसका राज

Shilpa Shetty Restaurant Earning: मुंबई की ग्लैमर क्वीन शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट ‘बास्टियन एट द टॉप’ फाइन डाइनिंग का एक शानदार अनुभव है. यह कोहिनूर स्क्वायर की 48वीं मंज़िल पर स्थित है और हर रात लगभग 2-3 करोड़ रुपये कमाता है. रेस्टोरेंट का रूफटॉप डाइनिंग एरिया, स्विमिंग पूल का दृश्य और स्टाइलिश इंटीरियर मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर देता है. शेट्टी की 50% हिस्सेदारी के साथ यह रेस्टोरेंट सेलिब्रिटी और फूड प्रेमियों के लिए पसंदीदा स्थान है, जो शानदार खाना और लग्ज़री अनुभव दोनों प्रदान करता है.

Shilpa Shetty Restaurant Earning: मुंबई की ग्लैमर क्वीन शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट ‘बास्टियन एट द टॉप’ शहर के फाइन डाइनिंग के नक्शे पर सबसे अलग पहचान रखता है. यह दादर में बास्टियन का दूसरा आउटलेट है. सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि शानदार अनुभव और शहर के मनोरम नजारों के लिए भी प्रसिद्ध है. अगर आप इस रेस्टोरेंट से एक रात में होने वाली कमाई के बारे में जान जाएंगे, तो आपका माथा चकरा जाएगा, जैसे लेखिका शोभा डे भी यह जानकर भौंचक रह गई थीं.

लोकेशन और इंटीरियर का जादू

अंग्रेजी की वेबसाइट मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बास्टियन एट द टॉप कोहिनूर स्क्वायर की 48वीं मंजिल पर स्थित है. यहां से मुंबई का पूरा शहर नजर आता है. रेस्टोरेंट का इंटीरियर बहुत ही स्टाइलिश है और इसका रूफटॉप डाइनिंग एरिया, स्विमिंग पूल का दृश्य और शानदार सजावट मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर देती है. हर विजिटर इस जगह के अनुभव को बार-बार महसूस करना चाहता है.

रोजाना की कमाई और टर्नओवर

लेखिका और कॉलमिस्ट शोभा डे के अनुसार, बास्टियन का टर्नओवर हर रात 2 से 3 करोड़ रुपये तक होता है. धीमी रातों में यह लगभग 2 करोड़ रुपये और वीकेंड पर 3 करोड़ रुपये या उससे अधिक हो जाता है. रेस्टोरेंट में रोजाना करीब 1,400 गेस्ट आते हैं, जिनमें से कई लैम्बोर्गिनी और एस्टन मार्टिन जैसी लग्जरी कारों में स्टाइल से आते हैं.

अनोखा अनुभव और वेटिंग लिस्ट

शोभा डे ने अपने अनुभव के बारे में बताया कि 700 डाइनर्स में से उन्होंने एक भी चेहरा नहीं पहचाना. सभी युवा, स्टाइलिश और महंगी टकीला की बोतलें ऑर्डर कर रहे थे. सड़क पर बड़ी वेटिंग लिस्ट भी रहती है, जो बताती है कि इस रेस्टोरेंट की लोकप्रियता कितनी अधिक है.

शिल्पा शेट्टी और रेस्टोरेंट पार्टनरशिप

रिपोर्ट में कहा गया है कि शिल्पा शेट्टी ने 2019 में रेस्टोरेंट मालिक और बास्टियन ब्रांड के फाउंडर रंजीत बिंद्रा के साथ पार्टनरशिप की थी. खबर है कि बास्टियन में उनकी 50% हिस्सेदारी है. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी और मुंबई के फूड लवर्स भी बास्टियन में फाइन डाइनिंग एक्सपीरियंस के लिए जाते हैं. यहां का खाना, माहौल और सर्विस उन्हें बार-बार वापस आने के लिए प्रेरित करती है.

इसे भी पढ़ें: एक फिल्म की कितनी फीस लेते थे हरफनमौला एक्टर सतीश शाह, जानें कितनी थी उनकी संपत्ति

ग्लैमर, स्वाद और कमाई का संगम

शिल्पा शेट्टी का यह रेस्टोरेंट सिर्फ खाना नहीं, बल्कि एक शानदार अनुभव, लग्जरी और स्टाइल का संगम है. इसकी लोकेशन, सेवा और टर्नओवर इसे मुंबई का सबसे हाई-एंड डाइनिंग स्पॉट बनाते हैं. हर रात करोड़ों की कमाई और लंबी वेटिंग लिस्ट इसे फूड प्रेमियों और सेलिब्रिटी के लिए पहली पसंद बनाती है.

इसे भी पढ़ें: 1962 के चीन युद्ध में भारत की महिलाओं ने ट्रक के ट्रक दिया था सोना, आनंद महिंद्रा ने X पर किए भावुक पोस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel