Shark Tank: क्या आपका क्रेडिट कार्ड आपको अमीर बना रहा है? SaveSage के 'स्मार्ट' फॉर्मूले ने जीती 4 करोड़ की फंडिंग

आशीष लाठ (Photo Credit- Shark Tank India/Sonly Live)
Shark Tank के SaveSage ने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स को 'डिजिटल एसेट' बना दिया है. AI एजेंट Savvy की मदद से यह स्टार्टअप खर्चों पर 23% तक रिटर्न और फ्री फ्लाइट्स दिलाता है. आशीष लाठ के इस विजन पर 4 शार्क्स ने 4 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया है.
Shark Tank: क्या आप जानते हैं कि जब आप अपना क्रेडिट कार्ड स्वाइप करते हैं, तो आप सिर्फ पैसे खर्च नहीं कर रहे होते, बल्कि ‘डिजिटल गोल्ड’ भी जमा कर रहे होते हैं? दुर्भाग्य से भारत में हर साल करोड़ों रुपये के क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स बिना इस्तेमाल किए ही एक्सपायर हो जाते हैं. लेकिन गुरुग्राम के एक उद्यमी (एंटरप्रेन्योर) ने इस बर्बादी को एक बड़े बिजनेस में बदल दिया है. शार्क टैंक इंडिया 5 (Shark Tank India 5) में हाल ही में SaveSage नाम के एक स्टार्टअप ने एंट्री मारी, जिसने न सिर्फ जजों को हैरान कर दिया, बल्कि 4 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फंडिंग भी बटोरी.
फ्री की लग्जरी का ‘मास्टरमाइंड’
स्टार्टअप के फाउंडर आशीष लाठ की कहानी किसी सपने जैसी लगती है. उन्होंने मंच पर दावा किया कि पिछले एक दशक में उन्होंने क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स का स्मार्ट इस्तेमाल करके
- 430+ फ्लाइट्स (डोमेस्टिक और इंटरनेशनल) मुफ्त में लीं.
- 100 से ज्यादा रातें लग्जरी होटलों में फ्री बिताईं.
- 15 लाख रुपये की ज्वेलरी बिना कोई पैसा दिए खरीदी.
- जहां आम इंसान निवेश (Investment) पर रिटर्न ढूंढता है, वहीं आशीष ने अपने ‘खर्च’ पर 23% का सालाना रिटर्न कमाकर शार्क अनुपम मित्तल को भी अपना फैन बना लिया.
क्या है SaveSage और कैसे काम करता है?
SaveSage एक AI-पावर्ड फिनटेक प्लेटफॉर्म है, जो आपके क्रेडिट कार्ड्स के लिए एक ‘स्मार्ट मैनेजर’ की तरह काम करता है.
- Savvy: आपका पर्सनल AI एजेंट: ऐप में ‘Savvy’ नाम का एक इंटेलिजेंट असिस्टेंट है. यह आपको हर वक्त यह सलाह देता है कि किस सामान को खरीदने के लिए आपके पास मौजूद कौन सा कार्ड सबसे ज्यादा रिवॉर्ड देगा.
- सही कार्ड का चुनाव: भारत में 1000 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड्स मौजूद हैं. SaveSage का एआई सिस्टम 50,000 डेटा पॉइंट्स को स्कैन करके आपको वही कार्ड सजेस्ट करता है जो आपकी लाइफस्टाइल के लिए परफेक्ट हो.
- ऑटो-रिडेम्प्शन: यह ऐप सिर्फ सलाह ही नहीं देता, बल्कि आने वाले समय में यह आपकी तरफ से खुद ही पॉइंट्स रिडीम कर सकेगा, ताकि एक भी पॉइंट बेकार न जाए.
अप्रैल 2024 में शुरू हुए इस सफर ने बहुत कम समय में रफ्तार पकड़ ली है. कंपनी का बिजनेस मॉडल सब्सक्रिप्शन, कार्ड रिकमेंडेशन और एफिलिएट मार्केटिंग पर टिका है. जहाँ वित्त वर्ष 2023-24 में इसकी कमाई मात्र 33 हजार रुपये थी, वहीं 2025-26 के शुरुआती 7 महीनों में ही इसने 2.53 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. आशीष के विजन और डेटा पर पकड़ को देखकर शार्क टैंक के मंच पर बड़ी डील हुई. हालांकि अमन गुप्ता इस रेस से बाहर हो गए, लेकिन अनुपम मित्तल, मोहित यादव, नमिता थापर और कुणाल बहल ने हाथ मिलाया और स्टार्टअप में 9% हिस्सेदारी के बदले 4 करोड़ रुपये का निवेश किया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय पिछले 2 वर्षों से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) में डिजिटल जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान 'दादा माखनलाल की बगिया' यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (MCU) से मीडिया की बारीकियां सीखीं और अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है। अभिषेक को वित्तीय जगत (Financial Sector) और बाजार की गहरी समझ है। वे नियमित रूप से स्टॉक मार्केट (Stock Market), पर्सनल फाइनेंस, बजट और बैंकिंग जैसे जटिल विषयों पर गहन शोध के साथ विश्लेषणात्मक लेख लिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री न्यूज, MSME सेक्टर, एग्रीकल्चर (कृषि) और केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) का प्रभावी विश्लेषण उनके लेखन के मुख्य क्षेत्र हैं। आम जनमानस से जुड़ी यूटिलिटी (Utility) खबरों और प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरीज को पाठकों तक पहुँचाने में उनकी विशेष रुचि है। तथ्यों की सटीकता और सरल भाषा अभिषेक के लेखन की पहचान है, जिसका उद्देश्य पाठकों को हर महत्वपूर्ण बदलाव के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




