9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस का शेयर, मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज को टक्कर

शेयरों में आए इस उछाल के साथ मार्केट कैप के मामले में टीसीएस एक बार फिर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के करीब पहुंच गई है.

नई दिल्ली : देश के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 4 फीसदी की तेजी के साथ 3,479.35 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. टाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर इसी साल के 25 जून को 3399 रुपये के साथ रिकॉर्ड हाई पर था.

शेयरों में आए इस उछाल के साथ मार्केट कैप के मामले में टीसीएस एक बार फिर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के करीब पहुंच गई है. उसका मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. भारत और एशिया के सबसे बड़े अमीरों में शुमार मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज 13.53 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है, जबकि टीसीएस का मार्केट कैप शुक्रवार को कारोबार के दौरान 12.87 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया.

टीसीएस ने कहा कि उसे लगातार दूसरे साल माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस अप्लिकेशन 2021-2022 इनर सर्किल के लिए चुना गया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने टीसीएस के शेयर के लिए 3650 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ एड रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि नियर टर्म में कंपनी के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

Also Read: टीसीएस का शुद्ध लाभ रिकार्ड स्तर पर पहंचा, तीसरी तिमाही में 7.2 फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी, जानिये अब रिलांयस से है कितने पीछे

इसी तरह एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के विशेषज्ञ का कहना है कि टीसीएस ब्रांड लंबे समय के लिए निवेश करने की संस्कृति और कर्मचारियों के छोड़कर जाने की कम दर से आने वाली तिमाहियों में कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर होने की उम्मीद है. टीसीएस का शेयर शुक्रवार को 3.15 फीसदी की तेजी के साथ 3459.50 रुपये पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें