9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीमी रही सेंसेक्स की शुरुआत, जानें कौन शेयर गिरा किसने बनायी बढ़त

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ खुला, लेकिन शुरुआती सौदों में यह 130.18 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,937.44 पर आ गया . इसी तरह निफ्टी 25.80 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 17,891 पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक की गिरावट हुई.

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ खुला, लेकिन शुरुआती सौदों में यह 130.18 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,937.44 पर आ गया . इसी तरह निफ्टी 25.80 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 17,891 पर कारोबार कर रहा था.

Also Read: Share Market News: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, जानें बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयर का हाल

सेंसेक्स में सबसे अधिक नौ प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई. बैंक ने ‘‘तकनीकी गड़बड़ी” के कारण मई में ग्राहक की सहमति के बिना 84,000 ऋण देने की बात स्वीकार की थी.

Also Read: पेटीएम को 16600 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी की मंजूरी मिली, जानें शेयर बाजार में कब होगी लिस्टिंग!

इसके अलावा एशियन पेंट्स, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट हुई. दूसरी ओर भारती एयरटेल, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी में बढ़त देखने को मिली. बीएसई और एनएसई शुक्रवार (5 नवंबर) को दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर बंद थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.04 प्रतिशत बढ़कर 83.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें