38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

SBI दे रहा सस्ते घर, प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, 30 सितंबर को E-Auction में ऐसे लें भाग, जानें पूरा प्रोसेस

State bank of India, SBI, mega e-auction, Properties, Home, Plot : देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक हजारों से अधिक प्रॉपर्टी की नीलामी करने वाली है. यह उन लोगों के लिए खास है जो अपना घर सस्ते दामों में खरीदना चाहते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ऐसे लोगों को सस्ते घर, प्लॉट या दुकान आदि खरीदने का मौका दे रहा है. इसके लिए 30 सितंबर को एसबीआई (SBI) द्वारा मेगा ई-ऑक्शन (e-auction) आयोजित किया गया है. ऐसे में आइये जानते हैं प्रॉपर्टी देखने से लेकर, नीलामी में भाग लेने और खरीदने तक का पूरा प्रोसेस..

State bank of India, SBI, mega e-auction, Properties, Home, Plot : देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक हजारों से अधिक प्रॉपर्टी की नीलामी करने वाली है. यह उन लोगों के लिए खास है जो अपना घर सस्ते दामों में खरीदना चाहते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ऐसे लोगों को सस्ते घर, प्लॉट या दुकान आदि खरीदने का मौका दे रहा है. इसके लिए 30 सितंबर को एसबीआई (SBI) द्वारा मेगा ई-ऑक्शन (e-auction) आयोजित किया गया है. ऐसे में आइये जानते हैं प्रॉपर्टी देखने से लेकर, नीलामी में भाग लेने और खरीदने तक का पूरा प्रोसेस..

इस ऑक्शन में 1000 से ज्यादा प्रॉपर्टीज की नीलामी की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार इनमें रेजि​डेंशियल, ओपन प्लॉट, इंडस्ट्रियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी आदि शामिल हैं. आपको बता दें कि ये संपत्तियां उन लोगों की होती है जो बैंक का कर्ज चुकाने सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में अपन बकाया पैसा वसूलने के लिए इन गिरवीं प्रॉपर्टियों को बैंक द्वारा नीलाम करना पड़ता है.

विशेष जानकारी के लिए आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. एसबीआई के वेब पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार एसबीआई बैंक गिरवीं प्रॉपर्टी को कोर्ट के आदेश से ही कुर्क किया है और उसी आदेश के बाद इन अचल संपत्तियों को नीलाम किया जा रहा है. हजारों से ज्यादा प्रॉपर्टी की निलामी इसी 30 सितंबर को होनी है.

आपको बता दें कि इसके लिए हर मामले में बैंक द्वारा पारदर्शिता बरती जाती है. बैंक बिडिंग के दौरान सभी संबंधित दस्तावेजों व अन्य डिटेल्स को प्रदर्शित करता है ताकि भविष्य में ग्राहक को इससे संबंधी कोई असुविधा न उत्पन्न हो. इस दौरान प्रॉपर्टी बिडर्स को भी पूरी डिटेल्स बढ़िया से समझ लेनी चाहिए.

निलामी के दौरान बैंक द्वारा यह भी बताया जाता है कि संपत्ति फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड. इसके अलावा उससे संबंधित सभी दस्तावेज, जमीन की मापी, स्थान, अहम दस्तावेज व अन्य जानकारियां भी सार्वजनिक नोटिस में देता है.

कैसे करें प्रॉपर्टी के लिए संपर्क

इसके लिए आप अपने सबसे नजदीकी बैंक शाखा में जा सकते हैं. इससे संबंधित जानकारी वहां मौजूद एसबीआई स्टाफ से मिल जाएगी. यहां पर आप ई-नीलामी में बिकने वाली प्रॉपर्टी की नीलामी प्रक्रिया से लेकर अन्य सभी जानकारियां आसानी से ले सकते हैं. यही नहीं प्रॉपर्टी का पर साथ में जाकर देख भी सकते हैं.

बैंक द्वारा कुछ लिंक उपलब्ध करवाये गए है. जिसकी मदद से प्रॉपर्टी से संबंधित अन्य जानकारियां जैसे लोकेशंस व आदि का पता लगाया जा सकता है. साथ ही साथ ई-नीलामी में बोली लगाने से संबंधित सभी जानकारियां भी इन लिंक्स में उपलब्ध हैं.

  • सी1 इंडिया प्राईवेट लिमिटेड: bankeauctions.com/Sbi

  • ई-प्रोक्योरमेंट टेक्नोलॉजीज लि.: sbi.auctiontiger.net/EPROC/

  • प्रॉपर्टी के डिस्प्ले के लिए : ibapi.in

  • नीलामी प्लेटफॉर्म के लिए: mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp

कैसे लें मेगा ई-ऑक्शन में भाग

– 27 सितंबर को होने वाले मेगा ई-नीलामी में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको नोटिस में उल्लेखित विशेष संपत्ति के लिए EMD (अर्नेस्ट मनी) जमा करनी होगी.

– साथ ही साथ केवाईसी (KYC) डाक्युमेंट्स भी संबंधित बैंक शाखा में जमा करवाने होंगे.

– इसके अलावा वैलिड डिजिटल सिग्नेचर होनी चाहिए.

– संबंधित एसबीआई ब्रांच को अर्नेस्ट मनी डाक्युमेंट्स (EMD) और केवाईसी (KYC) लॉग-इन आईडी पासवर्ड जमा करने होंगे.

– आपको बता दें कि ई-नीलामीकर्ता द्वारा बोलीदाताओं की ईमेल आईडी पर लॉग-इन आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा.

इन नियमों का करना होगा पालन

ई-नीलामी की तारीख पर समय पर बिडर्स को लॉग-इन हो जाना होगा तब ही बोली का मौका मिलेगा.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें