26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम से दनादन नोट छाप रहा एसबीआई, 5 साल में की 2043 करोड़ रुपये की कमाई

SBI ATM Earning: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एटीएम संचालन से 5 वर्षों में 2043 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि अन्य सरकारी बैंकों को नुकसान झेलना पड़ा. यूपीआई के बढ़ते इस्तेमाल से एटीएम ट्रांजेक्शन घटे, लेकिन SBI का बड़ा नेटवर्क उसे मुनाफा दिला रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बड़ा घाटा हुआ. जानें, एटीएम से किन बैंकों को फायदा हुआ और कौन हुआ नुकसान में रहे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

SBI ATM Earning: पेटीएम और यूपीआई के जमाने में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देशभर में एटीएम संचालन से बीते पांच साल में 2043 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि, दूसरे सरकारी बैंकों को इस सेक्टर में नुकसान झेलना पड़ा है. संसद में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, एसबीआई के बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को फायदा हुआ है, लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ.

SBI ने 5 साल में की सबसे ज्यादा कमाई

सरकार की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, SBI ने 2019-20 में एटीएम से 656 करोड़ रुपये की कमाई की. यह आमदनी साल दर साल बढ़ती रही और कुल मिलाकर 5 साल में 2043 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई. वहीं, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी 2019-20 में 102.40 करोड़ रुपये कमाए.

किन बैंकों को हुआ नुकसान?

यूपीआई के बढ़ते प्रचलन की वजह से कई सरकारी बैंकों को एटीएम संचालन में नुकसान उठाना पड़ा. एटीएम से बैंकों की कमाई कुछ इस प्रकार है.

  • बैंक ऑफ बड़ौदा: 2019-20 में 70.06 करोड़ रुपये का घाटा, जो 2023-24 में बढ़कर 212.08 करोड़ रुपये हो गया.
  • बैंक ऑफ इंडिया: 2019-20 में 129.82 करोड़ रुपये का नुकसान, 2023-24 में यह घटकर 66.12 करोड़ रुपये रह गया.
  • इंडियन बैंक: 2019-20 में 41.85 करोड़ रुपये का घाटा, जो 2023-24 में 188.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 2019-20 में 60.26 करोड़ रुपये का नुकसान, जो 2023-24 में 195.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 2019-20 में 3.17 करोड़ रुपये की कमाई, लेकिन 2023-24 में 203.87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.

यूपीआई ने एटीएम की जरूरत को किया कम

पिछले कुछ वर्षों में यूपीआई (UPI) के तेजी से बढ़ते उपयोग ने एटीएम ट्रांजेक्शन को प्रभावित किया है. लोग अब डिजिटल भुगतान को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे बैंकों के एटीएम से होने वाली कमाई में गिरावट आई है.

एसबीआई क्यों कर रहा है मुनाफा?

SBI के पास सबसे बड़ा एटीएम नेटवर्क है, जिसकी वजह से उसे अन्य बैंकों की तुलना में फायदा हो रहा है. लेकिन, छोटे और मध्यम सरकारी बैंक एटीएम के संचालन में ज्यादा खर्च कर रहे हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: एक साल में तेजी से बढ़ी गौतम अदाणी की संपत्ति, 284 अमीरों के पास जीडीपी के 33% के बराबर धन

सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बैंक एसबीआई

SBI एटीएम से 2043 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बैंक बना हुआ है, जबकि अन्य सरकारी बैंकों को इस क्षेत्र में भारी घाटा हो रहा है. डिजिटल ट्रांजेक्शन की बढ़ती लोकप्रियता के चलते आने वाले समय में बैंकों को एटीएम से होने वाली आमदनी को लेकर नई रणनीति अपनानी होगी.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का टैरिफ वार! विदेशी कारों पर 25% टैक्स, भारत को झटका या मिलेगा नया मौका?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel