20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Retail Inflation: खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं, जनवरी में महंगाई दर 4.31% पर आई

Retail Inflation में राहत, खाने-पीने की चीजों के दाम घटे. जनवरी में महंगाई दर 4.31% रही, जो 5 महीने का निचला स्तर है. दिसंबर में यह दर 5.22% थी.

Retail Inflation: जनवरी में खाने-पीने की वस्तुएं सस्ती होने से रिटेल महंगाई 4.31% पर पहुंच गई, जो पिछले 5 महीनों का सबसे निचला स्तर है. इससे पहले अगस्त में महंगाई दर 3.65% थी, जबकि दिसंबर में यह 5.22% रही थी.

खाने-पीने की चीजों में गिरावट

रिटेल महंगाई के बास्केट में लगभग 50% योगदान खाने-पीने की वस्तुओं का है. इनकी महंगाई दर दिसंबर के 8.39% से घटकर जनवरी में 6.02% हो गई.

ग्रामीण और शहरी महंगाई में कमी

ग्रामीण महंगाई: 5.76% से घटकर 4.64%
शहरी महंगाई: 4.58% से घटकर 3.87%

विभिन्न वस्तुओं की महंगाई दर का तुलनात्मक विश्लेषण

सामानदिसंबरजनवरी
अनाज6.82%6.24%
मांस और मछली5.38%5.25%
दूध2.69%2.85%
खाने का तेल16.38%15.64%
फल9.39%12.12%
सब्जी28.66%11.35%
दालें4.02%2.59%
मसाले-8.03%-6.85%
सॉफ्ट ड्रिंक्स 2.64%2.64%3.19%
पान, तंबाकू2.65%2.56%
कपड़े, फुटवियर2.73%2.68%

Also Read: Wife के नाम पर शुरू करें SIP, बुढ़ापा मौज में बिताएं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel