24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance AGM Highlights: मुकेश अंबानी ने जियो, रिटेल और एनर्जी सेक्टर में की बड़ी घोषणाएं, जानें पूरी अपडेट

Reliance AGM 2023 Highlights: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम बैठक आज आयोजित किया जा रहा है. भारतीय शेयर बाजार में निवेशक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की बैठक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. जानकार बताते हैं कि रिलायंस 5G रोलआउट और JioAir फाइबर रोडमैप पर अपडेट की घोषणा हो सकती है. इसके अलावे कंपनी के द्वारा निवेशकों के लिए आईपीओ की भी घोषणा की जा सकती है. जियोबुक लैपटॉप भी इस इवेंट में लॉच की जाने की उम्मीद की जा रही है.

लाइव अपडेट

मुकेश अंबानी ने कहा रिलायंस ने पॉवर ऑफ ड्रिम को किया प्रूफ

एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने धीरुभाई अंबानी को याद करते हुए कहा कि Reliance ने 'पावर ऑफ ड्रीम' को प्रूफ किया है. रिलायंस को लेकर आज उस हर सपने को पूरा किया है, जिसके बारे में हमने सपना देखा था. अब रिलायंस का लक्ष्य आने वाले समय में पावर ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी को हर इंडियन के हाथ में पहुंचाना है.

Reliance AGM 2023 Live: नीता अंबानी ने बताया, रिलायंस फाउंडेशन ने की 50,000 छात्रों की मदद

रिलायंस के एजीएम में नीता मुकेश अंबानी ने संबोधित करते हुए बताया कि छोटे शहरों, गांवों में करीब 7 करोड़ लोगों तक रिलायंस फाउंडेशन ने मदद पहुंचायी है. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल लगातार 10 सालों से भारत में इंटरनेशनल स्कूल में शीर्ष पर बना हुआ है. जल्द ही नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल खोलने जा रहे हैं. संस्थान ने 50,000 छात्रों की मदद की है.

Reliance AGM 2023 Live: रिलायंस करेगी न्यू एनर्जी कारोबार में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश

एजीएम मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने न्यू एनर्जी कारोबार में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. जामनगर रिफाइनरी का कैमिकल प्रोडक्शन पर फोकस बना हुआ है. न्यू एनर्जी बिजनेस के लिए आरआईएल लगातार नए निवेश पर फोकस कर रही है.

Reliance AGM 2023 Live: कैंपा कोला और लोटस जैसे कई ब्रांड्स के साथ साझेदारी की

मुंबई में 46वीं वार्षिक सामान्य बैठक को संबोधित करते हुए ईशा अंबानी ने कहा हमने भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती कीमतों पर विश्व स्तरीय उत्पाद उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ पिछले साल की एजीएम में अपने एफएमसीजी व्यवसाय के लॉन्च की घोषणा की थी. इस व्यवसाय ने कई ब्रांड और रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से कई श्रेणियों में प्रवेश करके एक मजबूत शुरुआत की. हमारे एफएमसीजी व्यवसाय का एक प्रमुख स्तंभ सदियों पुराने ब्रांड के वादे को बरकरार रखते हुए आज के भारतीय उपभोक्ताओं के लिए भारतीय ब्रांड्स को समकालीन बनाना है. हमने कैंपा कोला और लोटस जैसे कई ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है.

Reliance AGM 2023 Live: पराली से ईंधन बनाने वाला सबसे बड़ी कंपनी

रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि सिर्फ एक साल पहले जैव ऊर्जा के क्षेत्र में रिलायंस उतरा है. अब भारत पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कंपनी ने पहला कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित किया है. इसके लिए रिलायंस ने स्वदेशी तौर पर कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) तकनीक विकसित की है. इस तकनीक का विकास रिलायंस की जामनगर स्थित दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में किया गया है. 

Reliance AGM 2023 Live: रिलायंस ने 3800 स्टोर खोले

कंपनी के एजीएम में ईशा अंबानी ने बताया कि रिलायंस रिटेल में पिछले साल एक हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ. रिलायंस रिटेल ने देशभर में 3800 नए स्टोर खोले. पिछले साल कंपनी के स्टोर्स में 78 करोड़ फुटफॉल रिकॉर्ड किया गया है.

Reliance AGM 2023 Live: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक करार

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक ने बाजार में 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली एक ज्वाइंट कंपनी की स्थापना की गयी है. दोनों कंपनियां इसमें 15-15 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी. 142 करोड़ भारतीयों को फाइनेंशियल सर्विसेज दी जाएंगी.

Reliance AGM 2023 Live: रिलायंस ने 3800 स्टोर खोले

कंपनी के एजीएम में ईशा अंबानी ने बताया कि रिलायंस रिटेल में पिछले साल एक हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ. रिलायंस रिटेल ने देशभर में 3800 नए स्टोर खोले. पिछले साल कंपनी के स्टोर्स में 78 करोड़ फुटफॉल रिकॉर्ड किया गया है.

Reliance AGM 2023 Live: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक करार

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक ने बाजार में 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली एक ज्वाइंट कंपनी की स्थापना की गयी है. दोनों कंपनियां इसमें 15-15 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी. 142 करोड़ भारतीयों को फाइनेंशियल सर्विसेज दी जाएंगी.

Reliance AGM 2023 Live: आरआईएल के शेयर गिरे, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक चढ़े

रिलायंस का एजीएम शुरू होने के साथ ही, RIL के शेयर गिर गए. जबकि, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर चढ़ गए. 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

Reliance AGM 2023 Live: रिलायंस MSME के क्षेत्र में रोजगार और मौके का विकास कर रही

रिलायंस MSME के क्षेत्र में रोजगार और मौके का विकास करने के लिए भी काम कर रही है. जियो के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिला.

Reliance AGM 2023 Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने CSR में किया सबसे ज्यादा खर्च किया

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-2023 में एबिटा 1.53 लाख करोड़ रुपये रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2023 में कंसोलिडेटेड मुनाफा रिकॉर्ड 9.74 लाख करोड़ रुपये रहा है. कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (CSR) खर्च 1271 करोड़ रुपये रहा है.

Reliance AGM 2023 Live: गणेश चतुर्थी पर आएगा जियो फाइबर

रिलायंस के एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइबर गणेश चतुर्थी पर लॉच किया जाएगा.

Reliance AGM 2023 Live: 999 रुपये में जियो ने किया फोन लॉच

रिलायंस के एजीएम में मुकेश अंबानी ने 999 रुपये में जियो ने फोन लॉच किया. इस फोन में 2जी नेटवर्क पर यूपीआई से लेकर सभी सुविधा उपलब्ध होगी.

Reliance AGM 2023 Live: जियो के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश लक्ष्य

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो के लिए कंपनी का 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश लक्ष्य तय किया है. जियो नए भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का प्रतीक है और इसने अपने लक्ष्य की ओर बड़े कदम बढ़ाए हैं.

Reliance AGM 2023 Live: रिलायंस ने दस साल में 150 अरब डॉलर का किया निवेश

रिलायंस ने दस साल में 150 अरब डॉलर का निवेश किया है. प्रोजेक्ट कितने भी बड़े या जटिल रहे हों, हमने वैश्विक मापदंडों के साथ कम कीमत पर उन्हें समय से पहले पूरा करके दिखाया है. रिलायंस का रेवेन्यू 9.74 लाख करोड़ रहा है. नेट प्रॉफिट 73 हजार करोड़ रहा है. निर्यात 3.4 लाख करोड़ रुपये रहा है. रिलायंस ने सरकारी खजाने में 1,77,173 करोड़ रुपये का टैक्स के रूप में योगदान दिया है. 2.6 लाख नए रोजगार पैदा किए हैं. हमारे ऑन रोल कर्मचारी 3.9 लाख हैं.

Reliance AGM 2023 Live: दिसबंर से देशभर के ग्राहकों को मिलेगी 5जी सेवा

मुकेश अंबानी ने कहा कि देश के हर हिस्से में दिसंबर से ग्राहकों को 5जी की ब्रांडबैंड सेवा मिलेगी. वर्तमान में 50 मिलियन जियो के ग्राहक है. इसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

Reliance AGM 2023 Live: 2047 तक भारत बनेगा विकसित देश

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया में भारत एक शक्ति बनकर उभर रहा है. इसकी असर जी20 की बैठक में भी देखने के लिए मिला है. देश तेजी से आर्थिक तरक्की कर रहा है. उम्मीद है कि साल 2047 तक भारत पूर्ण रूप से विकसित देश बन जाएगा.

Reliance AGM 2023 Live: नए भारत क‍े विकास में कंपनी अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवनस कार्यक्रम में दिये गए भाषण को याद करते हुए कहा कि नया भारत ना रुकता है, ना थकता है और ना हारता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने ग्रह, धरती, देश और कंपनी के तमाम निवेशकों का ध्यान रखता है. नया रिलायंस भारत की ग्रोथ में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है.

Reliance AGM 2023 Live: मुकेश अंबानी ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से कराया परिचय

मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का परिचय कराया. इसमें के वी कामत, केवी चौधरी, अरुंधति भट्टाचार्य, नीता मुकेश अंबानी का परिचय कराया. 

Reliance AGM 2023 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोट को किया याद 

भारत ने 15 अगस्त को 77वां गणतंत्रता दिवस मनाया. चंद्रयान-3 के सफलता ने रचा इतिहास. जल्द ही भारत बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा.

Reliance AGM 2023 Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम शुरू, ऑनलाइन संबोधित कर रहे हैं मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम शुरू हो गयी है. कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ऑनलाइन संबोधित कर रहे हैं.

Reliance AGM 2023 Live: जियो फाइनेंशियल के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमा

रिलायंस एजीएम के पहले जियो फाइनेंशियल के शेयरों में गिरावट का सिलसिला टूटा है और कंपनी के शेयर फिलहाल 3.75 (1.75%) रुपये की बढ़त के साथ 218.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

Reliance AGM 2023 Live: एजीएम से पहले रिलायंस रिटेल ने बतायी बड़ी बात

रिलायंस के 46वें एजीएम से पहले कंपनी के रिटेल ने बड़ी जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि कतर निवेश प्राधिकरण उसके खुदरा डिवीजन में लगभग 1 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने वाली है. इस लेनदेन अग्रणी खुदरा समूह का बाजार मूल्य 100 अरब डॉलर हो जाएगा. अंबानी के रिटेल एंटरप्राइज का आकलन बीते तीन साल की अवधि में दोगुना हो गया है, जिससे वित्तीय हलकों में रिलायंस रिटेल के लिए संभावित प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) की अटकलें तेज हो गई हैं.

Reliance AGM 2023 Live: एनर्जी सेक्टर में व्यापार को लेकर निवेशकों की नजर

एनर्जी सेक्टर में व्यापार को लेकर मुकेश अंबानी पहले से उत्सुक है. उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के पिछले एजीएम में भी इसके बारे में बात की थी. इस रिलायंस ने क्या प्रगति की है, इसको लेकर कुछ बातों का उल्लेख किया जा सकता है, ऐसा दलाल स्ट्रीट पर अनुमान लगाया जा रहा है. रिलायंस की एजीएम शुरू होने में अब केवल एक घंटे का समय बचा है और इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

Reliance AGM 2023 Live: नीता अंबानी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप्स में भारत के लिए अब तक का पहला स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है. एथलेटिक्स की दुनिया में तिरंगा शान से लहरा रहा है. देश को गौरवान्वित करने के लिए डी. पी. मनु, पारुल चौधरी, जेसविन एल्ड्रिन, पुरुष रिले टीम और हमारे अपने रिलायंस फाउंडेशन के एथलीट किशोर जेना को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई. रिलायंस फाउंडेशन की भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के साथ साझेदारी और भारतीय एथलीटों के संघर्ष से लेकर जीत तक के इस शानदार सफर में अपनी भूमिका निभाने पर हमें गर्व है.

Reliance AGM 2023 Live: जियो में हिस्सेदारी बिक्री रिलायंस

जियो में हिस्सेदारी के विनिवेश से समूह को लगभग 1.18 लाख करोड़ रुपये का फंड जुटाने में मदद मिली. इसमें फेसबुक द्वारा 43,500 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदी गई 10% हिस्सेदारी और Google द्वारा 33,700 करोड़ रुपये में खरीदी गई 7.7% हिस्सेदारी शामिल है.

Reliance AGM 2023 Live: जियो का रिचार्ज हो सकता है सस्ता

सरकार ने पहले दावा किया है कि ग्राहकों के लिए 5G रिचार्ज प्लान काफी किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराये जाएंगे. पीएम मोदी ने एक बयान में डेटा लागत में कमी आने का हिंट भी दिया था. प्रति जीबी 300 रुपये की खपत आने से प्रति जीबी 10 रुपये की खपत आने की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने बताया था कि, भारत में एवरेज एक व्यक्ति हर महीने 14GB डेटा की खपत करता है. इसकी लागत लगभग 4200 रुपये आती है लेकिन, वास्तविकता में इसकी कीमत 125 रुपये से लेकर 150 रुपये के बीच है. ऐसा इसलिए हो सका है क्योंकि सरकार ने इसके लिए कई तरह के प्रयत्न किये हैं.

Reliance AGM 2023 Live: प्रीपेड बंडल पैक के लिए नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी पर मिलेगा अपडेट

रिलायंस इंडस्ट्रीज का एन्युअल जेनरल मीट में कंपनी के प्रमुख के द्वारा प्रीपेड बंडल पैक के लिए नेटफ्लिक्स के साथ की गई साझेदारी पर कुछ अपडेट मिलने की उम्मीद की जा रही है.

Reliance AGM 2023 Live: जियो फाइनेंशियल लिस्टिंग के बाद पहली एजीएम

यह अवसर अतिरिक्त महत्व रखता है क्योंकि यह विभिन्न स्टॉक एक्सचेंजों पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएसएल) के शेयरों की लिस्टिंग के बाद आरआईएल की उद्घाटन एजीएम का प्रतीक है. समझा जा रहा है कि मुकेश अंबानी आज इसे लेकर जानकारी देने के साथ कुछ घोषणाएं कर सकते हैं.

Reliance AGM 2023 Live: निवेशक लाइव देख सकेंगे रिलायंस का एजीएम

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का एन्युअल जेनरल मीट (AGM) दोपहर दो बजे से शुरू हो रही है. निवेशक और आमलोग इस एजीएम को लाइव देख सकते हैं. इसके लिए कंपनी के द्वारा कई प्लेटफॉर्म के लिंक जारी किये गए हैं. https://www.youtube.com/@RelianceUpdates , https://youtube.com/live/I2OV4qbaurU

Jio Channel: https://www.youtube.com/jio

Playback URL: https://youtube.com/live/aQNZvj0Q8iQ

FACEBOOK

Reliance Industries Limited Page: https://www.facebook.com/RelianceIndustriesLimited

Playback URL: https://www.facebook.com/events/997149691555558/

Jio Page: https://www.facebook.com/Jio

Playback URL: https://www.facebook.com/events/206530869074918/

Reliance AGM 2023 Live: आज दोपहर दो बजे से आयोजित होगा रिलायंस का एजीएम

आज दोपहर दो बजे (2:00Pm) से रिलायंस इंडस्ट्रीज का एजीएम आयोजित किया जा रहा है. इस एजीएम में कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. भारतीय शेयर बाजार में निवेशक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की बैठक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें