11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI ने एलआईसी और IDFC को दिया बड़ा झटका, इस मामले में लगाया बड़ा जुर्माना, 4 NBFC का लाइसेंस किया कैंसिल

RBI: रिजर्व बैंक के द्वारा बैंक लोन एवं एडवांस से जुड़े कुछ नियमों के पालन में कमियां पाए जाने के बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एलआईसी हाउसिंग ‍फाइनेंस पर जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही, चार एनबीएफसी के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है. जबकि, पांच एनबीएफसी कंपनियों ने अपना लाइसेंस खुद लौटा दिया है.

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा एक बार फिर नियमों के उल्लंघन करने वाले बैंकों और वित्तीय संस्थानों पर अपना शिकंजा कसा है. इस बार शीर्ष बैंक ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर बड़ा जुर्माना ठोका है. बताया जा रहा है कि बैंक के द्वारा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर एक करोड़ रुपये और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर 49.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जानकारी के अनुसार, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर जुर्माना ‘ऋण और अग्रिम – वैधानिक और अन्य प्रतिबंध’ पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए लगाया गया है. आरबीआई ने एक अन्य बयान में कहा कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर जुर्माना आरबीआई द्वारा जारी ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी – हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (रिजर्व बैंक) दिशानिर्देश, 2021’ के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए लगाया गया है.

ग्राहकों पर नहीं होगा असर

रिजर्व बैंक के द्वारा दोनों वित्तीय संस्थाओं पर कार्रवाई बैंक लोन एवं एडवांस से जुड़े कुछ नियमों के पालन में कमियां पाए जाने के बाद किया है. हालांकि, आरबीआई के इस फैसले से वित्तीय संस्थाओं के ग्राहकों के लेन-देन या समझौते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इससे ग्राहकों को राहत मिलेगी.

Also Read: कर्मचारियों के दिल का दर्द भी समझती है ये कंपनी, ब्रेक-अप से ऊबरने के लिए देगी सप्ताह भर की छुट्टी

पांच एनबीएफसी ने वापस किया लाइसेंस

आरबीआई ने चार गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) कुंडल्स मोटर फाइनेंस, नित्या फाइनेंस, भाटिया हायर परचेज और जीवनज्योति डिपॉजिट्स एंड एडवांसेज के पंजीकरण प्रमाणपत्र (COR) को रद्द कर दिया है. इसके बाद ये कंपनियां अब एनबीएफसी का कारोबार नहीं कर सकती हैं. वहीं, बैंक ने पांच अन्य एनबीएफसी- ग्रोइंग अपॉर्चुनिटी फाइनेंस (इंडिया), इनवेल कमर्शियल, मोहन फाइनेंस, सरस्वती प्रॉपर्टीज और क्विकर मार्केटिंग ने अपना एनबीएफसी कारोबार का लाइसेंस शीर्ष बैंक को वापस कर दिया है. सभी एनबीएफसी के द्वारा लाइसेंस वापस करने के अलग-अलग कारण बताये गए हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें