Premanand Ji Maharaj Net Worth: प्रेमानंद जी महाराज से प्रसिद्ध श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज की शिक्षाएं और सत्संग लाखों लोगों को रोजाना प्रभावित करते हैं. रात के समय उनके दर्शन के लिए सैकड़ों भक्त उनके दर्शन करते हैं और सत्संग का लाभ उठाते हैं. उनके फॉलोअर्स में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और प्रसिद्ध अदाकारा अनुष्का शर्मा जैसे लोग शामिल है. चिंताजनक बात यह है कि प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनियां करीब 18-20 साल से खराब हैं. एक समय था, जब प्रेमानंद जी महाराज के पास खाने के पैसे नहीं थे. आइए, जानते हैं कि आज उनके पास कितनी संपत्ति हो सकती है.
ADPKD बीमारी से ग्रस्त हैं प्रेमानंद जी महारा
ऑनली माई हेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रेमानंद जी महाराज ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (ADPKD) से पीड़ित हैं. यह एक आनुवंशिक बीमारी है, जिसमें किडनी में सिस्ट बनते हैं और उनकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है. रिपोर्ट के अनुसार, उनकी दोनों किडनियां करीब 18-20 साल पहले खराब हो चुकी थीं. डॉक्टरों का मानना था कि वे अधिक समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे.
प्रेमानंद जी महाराज के डायलिसिस का खर्च
हिंदी की वेबसाइट न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज से ग्रस्त प्रेमानंद जी महाराज को सप्ताह में तीन दिन डायलिसिस कराना पड़ता है. डॉक्टरों की एक टीम उनके आश्रम में आकर उनका डायलिसिस करते हैं. एक बार के डायलिसिस उन्हें कम से 2,000 रुपये खर्च पड़ते हैं. हफ्ते में तीन बार डायलिसिस होने पर यह सालाना खर्च करीब 9,36,000 तक पहुंचता है. प्रेमानंद जी ने अपनी दोनों किडनियों के नाम “राधा” और “कृष्ण” रखे हैं, जो उनकी गहन भक्ति भावना को दर्शाते हैं.
जब खाने के लिए भी नहीं थे पैसे
हिंदी की वेबसाइट जी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रेमानंद जी ने अपने जीवन के कठिन दौर को साझा करते हुए बताया कि जब वे किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, तब उन्हें खाने तक के पैसे नहीं होते थे. एक बार उन्होंने वृंदावन के काली देह क्षेत्र में भोजन मांगा, तो उन्हें बहुत ही थोड़ा खाना मिला, जिससे उनका पेट भी नहीं भर पाया. उस समय उन्होंने भगवान से प्रश्न किया कि इतनी कठिन परीक्षा क्यों ले रहे हैं?
प्रेमानंद जी महाराज के ऐसे बदले दिन
प्रेमानंद जी का कहना है कि उनके जीवन में उसी दिन से परिवर्तन आने लगा, जब वृंदावन के काली देह क्षेत्र में कम भोजन मिला था और उन्होंने भगवान से प्रश्न पूछा था. अब उनके पास वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर “श्री हित राधा केलि कुंज” नामक एक आश्रम है. नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह आश्रम इस्कॉन मंदिर के पास भक्ति वेदांत हॉस्पिटल के सामने स्थित है.
इसे भी पढ़ें: आपके पास सिर्फ 10 मिनट में Airtel सिम पहुंचाएगा Blinkit, बस देना होगा इतना पैसा
प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम के आसपास फ्लैट्स की कीमतें
प्रेमानंद जी महाराज का आश्रम वृंदावन के जिस परिक्रमा मार्ग और इस्कॉन मंदिर के पास स्थित है, उस क्षेत्र में फ्लैट्स की कीमतें सुविधाओं और स्थान के अनुसार भिन्न होती हैं. रियल एस्टेट में प्रॉपटी की कीमतों का आकलन करने वाली वेबसाइट मैजिक ब्रिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वृंदावन के परिक्रमा क्षेत्र में गोविंद आराधना में 784 वर्ग फीट का 1 बीएचके फ्लैट करीब 65 लाख रुपये में उपलब्ध है. इसकी दर करीब 8,290 रुपये प्रति वर्ग फीट है. पुष्पांजलि बैकुंठ में 600 वर्ग फीट का फ्लैट 40 लाख रुपये में मिल रहा है. वहीं, केशव मैजेस्टिक में 535 वर्ग फीट का फ्लैट 45.4 लाख रुपये में उपलब्ध है. 99 एकर्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वृंदावन के संस्कार सिटी में 950 वर्ग फीट का 2 बीएचके फ्लैट इस समय 75 लाख रुपये में मिल रहा है. इन दरों के आधार पर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रेमानंद जी का आश्रम और उसकी परिसंपत्ति कितने रुपये की हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल पर टैरिफ लगाएगा अमेरिका, रास्ता तलाश रहा ट्रंप प्रशासन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.