PM Kisan 13th Installment : यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां.. होली का त्योहार आने वाला है और देशभर के 10 करोड़ से ज्यादा किसान को पीएम किसान योजना की अगली किस्त यानी 13वीं किस्त का इंतजार है. अच्छी बात ये हैं कि किसानों के परिवार के लिए यह होली खास होने वाली है. दरअसल प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) के 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों के खाते में केंद्र की मोदी सरकार जल्द 2000 रुपये की अगली किस्त डालने वाली है.
कब आ सकती है अगली किस्त
खबरों की मानें तो इस महीने या फिर होली 8 मार्च से पहले केंद्र सरकार किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 24 फरवरी को ही पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी की जा सकती है, हालांकि अभी तक तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. यदि आपको याद हो तो चार साल पहले 2019 में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) को 24 फरवरी को ही केंद्र की मोदी सरकार ने लॉन्च किया था. ऐसे में कयास लगाये जा रहे है कि इस साल भी 24 फरवरी को ही इस योजना की 13वीं किस्त सरकार किसानों के खाते में डाल सकती है.
इन बातों का रखें ख्याल
12 किस्त जारी होने के बाद अब किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है जिससे पहले उन्हें कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है. यदि किसानों को इस योजना का लाभ लेना है तो कुछ गलतियों से बचने की जरूरत है जिसकी वजह से उनके पैसे अटक सकते हैं. जानें कौन सी है वो गलतियां...
-यदि आप चाहते हैं कि 13वीं किस्त के पैसे आपके खाते में आये तो, इसके लिए ई-केवाईसी जरूर करवा लें. यदि आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं. वहीं, आप पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से या फिर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी करवाने में सक्षम हैं.
-यदि आप चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ आगे मिलता रहे, तो आपको इसके लिए भू-सत्यापन करवाने की जरूरत है. सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के प्रत्येक लाभार्थी को ये करवाना जरूरी है.