27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Petrol Diesel Price Today: आज आपके शहर में क्या है एक लीटर पेट्रोल – डीजल का भाव

Petrol Diesel Price Today पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज बढ़ोतरी नहीं हुई है. क्रूड भी 81 डॉलर के र पहुंच गया. भारतीय बाजार में आज इस महीने दूसरी बार है जब कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसी महीने के 10 दिन में पेट्रोल जहां 2.80 रुपये महंगा हो गया है, तो डीजल 3.30 रुपये चढ़ गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुई लगातार बढ़ोतरी ने जरूरी चीजों के दाम पर भी असर डाला है. लंदन में ब्रेंट क्रूड एक बार फिर से 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है. इसी का सीधा असर पेट्रोल और डीजल की कीमत पर है.

अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड भी 81 डॉलर के र पहुंच गया. भारतीय बाजार में आज इस महीने दूसरी बार है जब कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. इस महीने सिर्फ 10 दिनों में ही पेट्रोल जहां 2.80 रुपये महंगा हो गया है. दूसरी तरफ डीजल 3.30 रुपये चढ़ गया है.

Also Read: कैसे खोले पेट्रोल पंप, सरकार दे रही है कई तरह की रियायत

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पर नजर डालें तो बुधवार को इंडियन ऑयल 104.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा है. पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई जो अबतक स्थिर नहीं है. पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है. पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है. इस दौरान पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है.

दिल्ली- पेट्रोल की कीमत -104.44, डीजल-93.18

मुंबई- पेट्रोल की कीमत -110.38, डीजल-101.00

चेन्नै- पेट्रोल की कीमत – 101.7, डीजल- 97.56

कोलकाता- पेट्रोल की कीमत -105.05 डीजल-96.24

भोपाल- पेट्रोल की कीमत 112.96, डीजल-102.25

रांची- पेट्रोल की कीमत- 98.89 , डीजल- 98.30

बेंगलुरुल – पेट्रोल की कीमत- 108.04, डीजल- 98.85

पटना – पेट्रोल की कीमत-107.60, डीजल- 99.68

चंडीगढ़- पेट्रोल की कीमत- 100.49, डीजल- 92.86

लखनऊ-पेट्रोल की कीमत- 101.43, डीजल- 93.57

Also Read: Petrol Diesel Price Hike :महंगाई की मार, पेट्रोल की कीमत शतक पार, डीजल भी दे रहा टक्कर, ग्राहकों ने कही ये बात

अगर आप भी अपने शहर का भाव जानना चाहते हैं, तो घर बैठे एक एसएमएस के जरिये जान सकते हैं . आपको नंबर से 92249 92249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आयेगा. मैसेज बॉक्स में जाकर आपको टाइप करना है. <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर सेंट कर देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें