Pakistani Product Ban: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान विरोधी भावनाएं तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट समेत कई ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी किया है. इन कंपनियों को पाकिस्तानी झंडे वाले उत्पाद तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
उपभोक्ता मंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी कि ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी प्लेटफॉर्म्स को इस तरह की सामग्री हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
यूबाय इंडिया, एट्सी, द फ्लैग कंपनी को भी नोटिस
केवल बड़ी कंपनियां ही नहीं, बल्कि Ubuy India, Etsy, The Flag Company और The Flag Corporation जैसे प्लेटफॉर्म्स को भी नोटिस जारी किया गया है. सीसीपीए ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तानी झंडों और संबंधित वस्तुओं की बिक्री अस्वीकार्य है.
क्या कानून का उल्लंघन हुआ?
हालांकि, जोशी के पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस बिक्री से किस कानून का उल्लंघन हुआ है. लेकिन, सरकार ने संकेत दिया है कि देश की भावना और सुरक्षा के प्रति असंवेदनशीलता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: मिलिए, पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना के नाती से, जो भारत में टाटा-अंबानी को दे रहे टक्कर
पहलगाम आतंकी हमला
सरकार का यह फैसला उस समय आया है, जब 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या की गई थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव और राष्ट्रीय भावनाओं में उबाल देखा गया.
इसे भी पढ़ें: UNSC के सामने आतंकी संगठन TRF का सबूत पेश करेगा भारत, पहलगाम हमले में हाथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.