Bharat Coking Coal (BCCL) IPO Day 2: भारत कोकिंग कोल (BCCL) का आईपीओ आज यानी 12 जनवरी 2026 को सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन में पहुंच चुका है और इसके तरफ निवेशकों का उत्साह साफ नजर आ रहा है. पहले दिन ही यह इश्यू 8.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जबकि दूसरे दिन सुबह 10 बजे तक यह बढ़कर 11.37 गुना हो गया है. इसकी बिडिंग विंडो 13 जनवरी को बंद होगी.
कैसा रहा Day-2 का सब्सक्रिप्शन?
दूसरे दिन सुबह की अपडेट के मुताबिक नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में सबसे ज्यादा दम दिखा और इस स्लॉट में सब्सक्रिप्शन 27.34 गुना तक पहुंच गया है. रिटेल निवेशकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उनका सब्सक्रिप्शन 11.60 गुना दर्ज हुआ है. शेयरहोल्डर कैटेगरी 14.30 गुना और एम्प्लॉयी स्लॉट 1.03 गुना पर था. वहीं बड़े इंस्टीट्यूशनल निवेशक यानी QIBs 0.32 गुना पर थे. कुल मिलाकर Day-2 का ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 11.37 गुना रहा.
Day-1 पर क्या हुआ था?
पहले दिन यानी 9 जनवरी को बाजार बंद होने तक कुल सब्सक्रिप्शन 8.08 गुना पर रहा था. रिटेल निवेशक 9.26 गुना, NII 16.39 गुना और शेयरहोल्डर कैटेगरी 10.86 गुना पर थी, जबकि QIBs ने 0.30 गुना हिस्सा डाला था.
IPO की कीमत, साइज और बाकी डिटेल
BCCL का यह पब्लिक इश्यू 1,071.11 करोड़ रुपये का है और पूरा का पूरा Offer-for-Sale (OFS) है. यानी इस इश्यू से जुटी रकम सीधे प्रमोटर Coal India Limited को जाएगी, कंपनी को नहीं. कुल 46.57 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर में हैं. प्राइस बैंड 21 रुपये-23 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. एक लॉट में 600 शेयर हैं, जिसकी मिनिमम इन्वेस्टमेंट 13,800 रुपये बनती है. ऑलॉटमेंट 14 जनवरी को फाइनल होने की उम्मीद है और लिस्टिंग 15 जनवरी 2026 को NSE-BSE पर तय है. इश्यू का बुक रनिंग IDBI Capital और ICICI Securities संभाल रहे हैं, जबकि रजिस्ट्रार KFin Technologies है.
GMP क्या संकेत दे रहा है?
ग्रे मार्केट में भी यह इश्यू एक्टिव नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार GMP करीब 10.6 रुपये चल रहा है, यानी लिस्टिंग पर प्रीमियम की उम्मीदें मौजूद हैं.
कंपनी क्या काम करती है?
Bharat Coking Coal भारत में कोकिंग कोल की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है. FY2025 में देश की कुल कोकिंग कोल प्रोडक्शन का लगभग 58.50% हिस्सा BCCL का रहा है. कंपनी के पास करीब 7,910 मिलियन टन का विशाल रिजर्व है और इसके ग्राहक मेनली स्टील और पावर सेक्टर से आते हैं.
ये भी पढ़ें: सप्ताह की शुरुआत में झटका, विदेशी बिकवाली और वैश्विक उथल-पुथल से बाजार कमजोर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

