19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, अंतिम दिन 54.02 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को अंतिम दिन 54.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें क्यूआईबी निवेशकों ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई. 11,607 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 3.85 अरब शेयरों की बोलियां लगीं. आईपीओ का प्राइस बैंड 1,080-1,140 रुपये तय किया गया है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग 14 अक्टूबर 2025 को होने की उम्मीद है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 3,475 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

LG Electronics IPO: भारत में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को जबरदस्त निवेशक रिस्पॉन्स मिला. बोली के अंतिम दिन यानी गुरुवार को यह आईपीओ 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह नतीजा विशेष रूप से संस्थागत निवेशकों की भारी भागीदारी के कारण संभव हुआ.

क्यूआईबी निवेशकों का जबरदस्त उत्साह

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 11,607 करोड़ रुपये के एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को कुल 3,85,33,26,672 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि जारी किए गए शेयरों की संख्या केवल 7,13,34,320 थी. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) का कोटा 166.51 गुना सब्सक्राइब हुआ. गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) का सब्सक्रिप्शन 22.44 गुना तक पहुंचा. खुदरा निवेशकों (आरआईआई) ने भी अच्छी दिलचस्पी दिखाई और उनका हिस्सा 3.54 गुना सब्सक्राइब हुआ.

एंकर निवेशकों से 3,475 करोड़ रुपये जुटाए

आईपीओ खुलने से पहले ही एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 3,475 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. यह दर्शाता है कि घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों का कंपनी पर भरोसा मजबूत है.

आईपीओ की कीमत और वैल्यूएशन

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,080 रुपये से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय किया था. ऊपरी स्तर पर यह कंपनी का मूल्यांकन लगभग 77,400 करोड़ रुपये करता है. यह आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है, जिसके तहत दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी अपनी 10.18 करोड़ शेयरों (लगभग 15%) की हिस्सेदारी बेच रही है. इसका अर्थ है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को आईपीओ से कोई प्रत्यक्ष आय नहीं होगी, बल्कि सारी राशि मूल कंपनी को जाएगी.

भारत में दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी की लिस्टिंग

यह आईपीओ भारतीय शेयर बाजार में किसी दक्षिण कोरियाई कंपनी की दूसरी बड़ी लिस्टिंग है. इससे पहले हुंदै मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने पिछले साल अक्टूबर में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था.

कंपनी की मजबूत उपस्थिति

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है. इसके उत्पादों में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी, इन्वर्टर एसी और माइक्रोवेव शामिल हैं. कंपनी के विनिर्माण संयंत्र नोएडा और पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित हैं और यह बी2सी और बी2बी दोनों सेगमेंट के ग्राहकों को सेवा देती है.

इसे भी पढ़ें: बेटी के ब्याह में बाप की अग्निपरीक्षा! जीएसटी छूट पर मेकिंग चार्ज और सोने की कीमत पड़ेगी भारी

लिस्टिंग की तारीख

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयरों की 14 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार में लिस्टिंग होने की उम्मीद है. आईपीओ की इस सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत में विदेशी ब्रांडों के प्रति निवेशकों का विश्वास मजबूत है. खासकर, जब कंपनी की साख और प्रदर्शन दोनों ही दमदार हों.

इसे भी पढ़ें: TCS Q2 Result: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस ने दिखाया दम, मुनाफे में 1.39% की बढ़ोतरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel