22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TCS Q2 Result: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस ने दिखाया दम, मुनाफे में 1.39% की बढ़ोतरी

TCS Q2 Result: आईटी सेक्टर की दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 1.4% बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का राजस्व 2.39% बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये रहा, जबकि शेयरधारकों को 11 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया गया. टीसीएस के नतीजों से आईटी सेक्टर में तिमाही रिजल्ट सीजन की मजबूत शुरुआत हुई है.

TCS Q2 Result: देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1.39% बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह लाभ 11,909 करोड़ रुपये था.

राजस्व में भी दर्ज हुई मामूली वृद्धि

टीसीएस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी का परिचालन राजस्व 2.39% बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 64,259 करोड़ रुपये रहा था. यह वृद्धि कंपनी की डिजिटल सर्विसेज, क्लाउड कंप्यूटिंग और ऑटोमेशन सॉल्यूशंस में बढ़ती मांग के चलते हुई है.

अप्रैल-जून तिमाही से तुलना में लाभ में गिरावट

हालांकि, अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में कंपनी के मुनाफे में लगभग 5.3% की गिरावट देखी गई है. इसका मुख्य कारण विदेशी बाजारों में मंदी, मुद्रा उतार-चढ़ाव और प्रोजेक्ट अनुमोदनों में देरी माना जा रहा है. वहीं, राजस्व में पिछली तिमाही की तुलना में 3.7% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कंपनी की स्थिर बिजनेस रणनीति को दर्शाती है.

शेयरधारकों के लिए 11 रुपये का अंतरिम लाभांश

टीसीएस ने अपने निवेशकों को खुश करते हुए एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 11 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है. कंपनी ने यह घोषणा गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद की, जिससे शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में टीसीएस के शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें: UPI Instant Loan: क्रेडिट कार्ड के लदने वाले हैं दिन, यूपीआई से 15,000 तक मिलेगा फटाफट लोन

तिमाही नतीजों से मजबूत शुरुआत

टाटा समूह की यह प्रमुख कंपनी आईटी सेक्टर में तिमाही नतीजों की शुरुआत कर रही है. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि टीसीएस के स्थिर प्रदर्शन से आने वाले हफ्तों में इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल जैसी कंपनियों के नतीजों पर भी निवेशकों की उम्मीदें बढ़ेंगी.

इसे भी पढ़ें: बेटी के ब्याह में बाप की अग्निपरीक्षा! जीएसटी छूट पर मेकिंग चार्ज और सोने की कीमत पड़ेगी भारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel