UPI Instant Loan: क्या आप क्रेडिट से खरीदारी करने के बाद जारी करने वाले बैंक या कंपनियों के झिकझिक से परेशान हैं? क्या आपको कंपनियों की ओर से बार-बार कॉल्स आते हैं और आप पर तरह-तरह का दबाव बनाया जाता है? अगर आप क्रेडिट कार्ड लेकर पछता रहे हैं, तो अब आपके सामने जल्द ही इसका समाधान भी आने वाला है और यह समाधान सरकार की लाने जा रही है. सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिससे आपको यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए 5,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक इंस्टैंट लोन मिल जाएगा. खास बात यह है कि यूपीआई से इंस्टैंट लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट भी नहीं देना होगा. इसका ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई में आयोजित फिनटेक इवेंट में की है.
यूपीआई यूजर्स को मिलेगा क्रेडिट लिमिट
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के कुछ चुनिंदा बैंक और फिनटेक कंपनियां यूपीआई यूजर्स को 5,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक क्रेडिट लिमिट देने की तैयारी में जुट गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रेडिट लिमिट छोटी अवधि लोन की तरह काम करेगी, जिसका इस्तेमाल आप जरूरत के हिसाब से तुरंत कर सकते हैं.
बिना इंटरनेट के कर सकते हैं भुगतान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि नए सिस्टम के तहत यूपीआई यूजर्स बिना इंटरनेट के भी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के लिए यूपीआई भुगतान कर सकते हैं. यह फीचर उन इलाकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, जिन इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर होती है.
इसे भी पढ़ें: LG Electronics India Profit: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को रिकॉर्डतोड़ मुनाफा, वित्त वर्ष 2024-25 में 46% की जबरदस्त बढ़त दर्ज
किसे होगा फायदा
सरकार की ओर से किए जा रहे इस प्रयास से जो लोग लोन लेने के लिए बैंकिंग प्रक्रिया को नहीं जानते हैं, उन्हें फायदा होगा. इसके अलावा, छोटे कारोबारियों और आम आदमी को भी फायदा होगा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर आप कहीं खरीदारी कर रहे हैं और आपका अकाउंट या पॉकेट अचानक खाली हो गया, लेकिन बिल का भुगतान करना जरूरी है. ऐसी स्थिति में आप यूपीआई के जरिए लोन लेकर अपनी उस तात्कालिक जरूरत को पूरा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Flipkart Big Bang Diwali Sale की जल्द होगी शुरुआत, यहां चेक करें डेट और बेनिफिट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

