LG Electronics India Profit: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LGEI) ने वित्त वर्ष 2024-25 में शानदार वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 45.8% बढ़कर 2,203.35 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा 1,511.07 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल ऑपरेशनल इनकम 14.1% की वृद्धि के साथ 24,366.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने यह जानकारी शेयर बाजार को दी गई अपनी फाइलिंग में साझा की.
आय और लाभ में दोहरी वृद्धि
टोफ्लर की ओर से जारी किए गए वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की अन्य आय सहित कुल आय 14.25% बढ़कर 24,630.63 करोड़ रुपये रही. वहीं, कर-पूर्व लाभ में 45.5% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई. यह उछाल कंपनी की मजबूत ब्रांड रणनीति, लागत नियंत्रण और उत्पादों की बढ़ती मांग का परिणाम माना जा रहा है.
विज्ञापन और प्रचार में बढ़ा निवेश
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलजी इलेट्रॉनिक्स इंडिया का विज्ञापन और प्रचार पर होने वाला खर्च 7.27% बढ़कर 1,009.12 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष 940.71 करोड़ रुपये था. कंपनी ने ब्रांड की दृश्यता और बाजार में उपस्थिति मजबूत करने के लिए डिजिटल और टेलीविजन विज्ञापनों पर विशेष ध्यान दिया.
कर और रॉयल्टी भुगतान में बढ़ोतरी
रिपोर्ट के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का कुल कर व्यय 44.42% बढ़कर 759.76 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 526.05 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, लाइसेंस समझौते के तहत मूल कंपनी को दी जाने वाली रॉयल्टी लागत 12.74% बढ़कर 454.61 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 403.23 करोड़ रुपये थी.
आईपीओ में 15% हिस्सेदारी की बिक्री
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी भारतीय इकाई एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की तैयारी में भी जुटी हुई है. कंपनी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 15% हिस्सेदारी बाजार में पेश करेगी. उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, एलजीईआई का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और बढ़ता मुनाफा इस आईपीओ को निवेशकों के लिए आकर्षक बना सकता है.
इसे भी पढ़ें: Nitin Gadkari: भारत में 2027 से पहले ठोस कचरे से बनेगी सड़क, 80 लाख टन सॉलिड वेस्ट है तैयार
घरेलू बाजार में मजबूत पकड़
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की यह सफलता उसके घरेलू उपकरण, टीवी, और स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स की लगातार बढ़ती बिक्री से जुड़ी है. कंपनी ने प्रीमियम कैटेगरी में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है. विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा वित्तीय रफ्तार को देखते हुए एलजी इंडिया आने वाले वर्षों में भारतीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में और भी बड़ा हिस्सा हासिल कर सकती है.
इसे भी पढ़ें: Flipkart Big Bang Diwali Sale की जल्द होगी शुरुआत, यहां चेक करें डेट और बेनिफिट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

