16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nitin Gadkari: भारत में 2027 से पहले ठोस कचरे से बनेगी सड़क, 80 लाख टन सॉलिड वेस्ट है तैयार

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि साल 2027 के अंत तक भारत में सभी ठोस कचरे का इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक 80 लाख टन कचरा अलग कर सड़कों में उपयोग हो चुका है. गडकरी ने यह भी कहा कि अगले पांच वर्षों में भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग दुनिया में सबसे बड़ा होगा और मक्के से इथेनॉल उत्पादन ने किसानों की आमदनी में 45,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है.

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार 9 अक्टूबर 2025 को कहा कि साल 2027 के अंत तक सभी ठोस कचरे का इस्तेमाल सड़क निर्माण के लिए किया जाएगा. पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( पीएचडीसीसीआई ) के 120वें वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए 80 लाख टन कचरे को पहले ही अलग किया जा चुका है.

Nitin Gadkari: दिल्ली में कचरे के चार पहाड़

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, “कोई भी सामान बेकार नहीं है और कोई भी व्यक्ति बेकार नहीं है. उपयुक्त तकनीक और नेतृत्व की दृष्टि के आधार पर आप कचरे को धन में बदल सकते हैं. हमने तय किया है कि 2027 समाप्त होने से पहले जो भी ठोस कचरा है, हम उसका इस्तेमाल सड़क निर्माण में करेंगे.” नितिन गडकरी ने कहा, “दिल्ली में ऐसे चार पहाड़ हैं. यह अच्छा नहीं लगता. हमने 80 लाख टन कचरे को अलग किया है और उसका इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया है.”

Nitin Gadkari: दुनिया में भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार होगा बड़ा

जैव ईंधन और इथेनॉल आधारित ईंधन पहल की सराहना करते हुए गडकरी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार दुनिया में सबसे बड़ा होगा. वर्तमान में, भारतीय उद्योग 22 लाख करोड़ रुपये (2.2 अरब रुपये) के आकार के साथ अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है. उन्होंने कहा, “सोच यूनाइट है और यह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है. 2014 में, ऑटोमोबाइल उद्योग दुनिया में 7वां सबसे बड़ा था और इसका कुल आकार 14 लाख करोड़ रुपये (1.4 अरब रुपये) था.”

उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले, हमने जापान को पीछे छोड़ दिया और अब हम दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं और हमारा ऑटोमोबाइल उद्योग 22 लाख करोड़ रुपये (2.2 अरब रुपये) का है. अब, जिस तरह से हम वैकल्पिक ईंधन, जैव ईंधन, इलेक्ट्रिक वाहन, इथेनॉल, मेथनॉल, बायोडीजल, एलएनजी, इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी और नए अनुसंधान का उपयोग कर रहे हैं, हमारे ऑटोमोबाइल हब भारत में दुनिया के लगभग सभी ब्रांड हैं.”

भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग होगा शोध

केंद्र के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को दोहराते हुए गडकरी ने कहा, “मैंने ऑटोमोबाइल उद्योग के लोगों को बुलाया और कहा कि यदि आप एक आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं, तो आपको दुनिया में प्रथम होना होगा. संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया में प्रथम है और इसका ऑटोमोबाइल उद्योग 78 लाख करोड़ रुपये (7.8 बिलियन रुपये) का है. चीन दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा है और इसका ऑटोमोबाइल उद्योग 49 लाख करोड़ रुपये (4.9 बिलियन रुपये) का है. जिस तरह से हम नए शोध और नवाचार ला रहे हैं. मुझे विश्वास है कि हमारा ऑटोमोबाइल उद्योग पांच वर्षों में दुनिया में प्रथम होगा.”

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान जाएगा तो रिटायरमेंट से पहले कर देगा 5 करोड़ FIRE

मक्के के इथेनॉल से बढ़ी किसानों की आमदनी

उन्होंने दावा किया कि मक्के से इथेनॉल बनाने के कदम से किसानों को 45,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई है. उन्होंने कहा, “जब हमने मक्के से इथेनॉल बनाने का फैसला किया, तो मक्के का बाजार मूल्य 1200 रुपये प्रति क्विंटल था और एमएसपी 1800 रुपये प्रति क्विंटल था. इस फैसले के बाद मक्के की कीमत 2800 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. इससे उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों की जेब में 45,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त गए.” यह बात उनके द्वारा इथेनॉल आधारित ईंधन के लिए बार-बार किए जा रहे आह्वान के बीच कही गई है, क्योंकि भारत ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य पूरा कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: सैलून किंग जावेद हबीब का 115 शहरों में फैला है साम्राज्य, जानें कितनी हो सकती है संपत्ति?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel