16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flipkart Big Bang Diwali Sale की जल्द होगी शुरुआत, यहां चेक करें डेट और बेनिफिट

Flipkart Big Bang Diwali Sale: फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल 2025 का आगाज 11 अक्टूबर से होगा, जबकि प्लस और ब्लैक सदस्य 10 अक्टूबर से शॉपिंग शुरू कर सकेंगे. एसबीआई कार्ड पर 10% तत्काल छूट, एक्सचेंज ऑफर और फ्री ईएमआई की सुविधा मिलेगी. इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, लैपटॉप और घरेलू उपकरणों पर आकर्षक डील्स रहेंगी. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक, सुपर कॉइन और यूपीआई ऑफर्स से ग्राहकों को अतिरिक्त बचत का मौका मिलेगा.

Flipkart Big Bang Diwali Sale: ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ने अपनी बहुप्रतीक्षित बिग बैंग दिवाली सेल 2025 की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक, यह सेल बिग बी यानी बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बर्थडे के दिन 11 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी, जबकि फ्लिपकार्ट प्लस और फ्लिपकार्ट ब्लैक के सदस्यों को 10 अक्टूबर से ही सेल का प्रारंभिक एक्सेस मिलेगा. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर इस सेल की झलक पहले से ही दिखाई दे रही है.

सभी कैटेगरी पर भारी छूट

इस दिवाली सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, कपड़े, घरेलू उपकरण और एक्सेसरीज जैसी विभिन्न श्रेणियों पर विशेष डील्स और ऑफर दिए जाएंगे. ग्राहक स्मार्टफोन, ऑडियो गैजेट्स, वियरेबल्स और बड़े घरेलू उपकरणों पर रियायती कीमतों का लाभ उठा सकेंगे. इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर और मुफ़्त ईएमआई योजनाएं भी उपलब्ध होंगी, जिससे ग्राहकों की खरीदारी और भी किफायती बनेगी.

एसबीआई कार्ड पर 10% तक की तत्काल छूट

फ्लिपकार्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ साझेदारी की है. इस सहयोग के तहत, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ग्राहक 10% की तत्काल छूट प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर भी ग्राहकों को अतिरिक्त बचत का लाभ मिलेगा.

सुपर कॉइन और यूपीआई ऑफर भी रहेंगे खास

फ्लिपकार्ट के सुपर कॉइन प्रोग्राम के तहत भी ग्राहकों को अतिरिक्त पर्क्स और कैशबैक मिलेंगे. वहीं, यूपीआई आधारित भुगतान ऑफ़र भी इस सेल का हिस्सा होंगे. जो ग्राहक फ्लिपकार्ट ब्लैक सदस्यता लेना चाहते हैं, वे फिलहाल इसे 1,249 रुपये प्रति वर्ष की रियायती कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं, जो पहले 1,499 रुपये थी.

इसे भी पढ़ें: सैलून किंग जावेद हबीब का 115 शहरों में फैला है साम्राज्य, जानें कितनी हो सकती है संपत्ति?

बिग बिलियन डेज के बाद नया मौका

फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपनी बिग बिलियन डेज सेल 2025 को 2 अक्टूबर को समाप्त किया था. अब कंपनी दिवाली सीज़न में ग्राहकों को एक और बड़ा मौका दे रही है, जिसमें आकर्षक ऑफ़र और बचत के कई विकल्प होंगे. हालांकि, फ्लिपकार्ट ने इस सेल की समाप्ति तिथि की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान जाएगा तो रिटायरमेंट से पहले कर देगा 5 करोड़ FIRE

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel