Flipkart Big Bang Diwali Sale: ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ने अपनी बहुप्रतीक्षित बिग बैंग दिवाली सेल 2025 की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक, यह सेल बिग बी यानी बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बर्थडे के दिन 11 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी, जबकि फ्लिपकार्ट प्लस और फ्लिपकार्ट ब्लैक के सदस्यों को 10 अक्टूबर से ही सेल का प्रारंभिक एक्सेस मिलेगा. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर इस सेल की झलक पहले से ही दिखाई दे रही है.
सभी कैटेगरी पर भारी छूट
इस दिवाली सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, कपड़े, घरेलू उपकरण और एक्सेसरीज जैसी विभिन्न श्रेणियों पर विशेष डील्स और ऑफर दिए जाएंगे. ग्राहक स्मार्टफोन, ऑडियो गैजेट्स, वियरेबल्स और बड़े घरेलू उपकरणों पर रियायती कीमतों का लाभ उठा सकेंगे. इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर और मुफ़्त ईएमआई योजनाएं भी उपलब्ध होंगी, जिससे ग्राहकों की खरीदारी और भी किफायती बनेगी.
एसबीआई कार्ड पर 10% तक की तत्काल छूट
फ्लिपकार्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ साझेदारी की है. इस सहयोग के तहत, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ग्राहक 10% की तत्काल छूट प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर भी ग्राहकों को अतिरिक्त बचत का लाभ मिलेगा.
सुपर कॉइन और यूपीआई ऑफर भी रहेंगे खास
फ्लिपकार्ट के सुपर कॉइन प्रोग्राम के तहत भी ग्राहकों को अतिरिक्त पर्क्स और कैशबैक मिलेंगे. वहीं, यूपीआई आधारित भुगतान ऑफ़र भी इस सेल का हिस्सा होंगे. जो ग्राहक फ्लिपकार्ट ब्लैक सदस्यता लेना चाहते हैं, वे फिलहाल इसे 1,249 रुपये प्रति वर्ष की रियायती कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं, जो पहले 1,499 रुपये थी.
इसे भी पढ़ें: सैलून किंग जावेद हबीब का 115 शहरों में फैला है साम्राज्य, जानें कितनी हो सकती है संपत्ति?
बिग बिलियन डेज के बाद नया मौका
फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपनी बिग बिलियन डेज सेल 2025 को 2 अक्टूबर को समाप्त किया था. अब कंपनी दिवाली सीज़न में ग्राहकों को एक और बड़ा मौका दे रही है, जिसमें आकर्षक ऑफ़र और बचत के कई विकल्प होंगे. हालांकि, फ्लिपकार्ट ने इस सेल की समाप्ति तिथि की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान जाएगा तो रिटायरमेंट से पहले कर देगा 5 करोड़ FIRE
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

