34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus के कोहराम से भारी गिरावट के बाद उबरा शेयर बाजार, 1,325 अंक चढ़ा सेंसेक्स

कोरोना वायरस महामारी की वजह से शुक्रवार को सुबह के कारोबार में भारतीय शेयर बाजारों में मचे कोहराम के बाद वह भारी गिरावट से उबर गया.

मुंबई : कोरोना वायरस महामारी की वजह से शुक्रवार को सुबह के कारोबार में भारतीय शेयर बाजारों में मचे कोहराम के बाद वह भारी गिरावट से उबर गया. बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 1,325.34 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी कारोबार के अंत में 9,900 अंक के स्तर को पाने में सफल रहा. इससे पहले कारोबार की शुरुआत में बाजार में जोरदार गिरावट आयी. इससे निवेशक कम मूल्य पर शेयरों की लिवाली करने को दौड़े, जिससे बाजार अंतत: लाभ के साथ बंद हुए.

कारोना वायरस के महामारी का रूप लेने से वैश्विक बाजारों में घबराहटपूर्ण बिकवाली का सिलसिला चल रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आयी और ये अपने लोअर सर्किट को छू गए. बाजार खुलने के मात्र 15 मिनट के भीतर शेयर बाजारों में ऐसा अफरा-तफरी का सिलसिला चला कि कारोबार को 45 मिनट के लिए रोकना पड़ा. बाद में 10:30 बजे सामान्य कारोबार फिर शुरू हुआ. आखिरी बार जनवरी, 2008 में लोअर सर्किट को छूने की वजह से कारोबार बंद करना पड़ा था.

बीएसई सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 29,388.97 अंक पर आ गया, लेकिन बाद में निचले स्तर पर चली लिवाली के सिलसिले से इसमें 5,380 अंक का जोरदार सुधार दर्ज हुआ. अंत में सेंसेक्स 1,325.34 अंक या 4.04 फीसदी की बढ़त के साथ 34,103.48 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 365.05 अंक या 3.81 फीसदी की बढ़त के साथ 9,955.20 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 8,555.15 अंक के निचले स्तर तक आया था.

सेंसेक्स की ज्यादातर कंपनियां लाभ के साथ बंद हुईं. एसबीआई में सबसे अधिक लाभ रहा और इसका शेयर 13 फीसदी चढ़ गया. टाटा स्टील, एचडीएफसी, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हीरो मोटोकॉर्प और एचसीएल टेक के शेयरों में नुकसान रहा.

वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका से दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली का सिलसिला चला. दुनियाभर के बाजार कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए विभिन्न देशों की सरकारों द्वारा यात्रा पर पाबंदी को लेकर चिंतित हैं. एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.23 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 1.14 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 3.43 फीसदी और जापान का निक्की 6.08 फीसदी टूटे. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार चार फीसदी की बढ़त में थे.

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया 47 पैसे की बढ़त के साथ 73.81 प्रति डॉलर पर था. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 5.51 फीसदी की बढ़त के साथ 35.05 डॉलर प्रति बैरल पर था. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 75 पर पहुंच गए हैं. इनमें 17 विदेशी भी शामिल हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें