Indian Stock Market 2 January 2026: साल 2026 की दूसरी ट्रेडिंग के दिन भारतीय शेयर बाजार ने बेहद शांत और संभला हुआ रुख दिखाया है. शुक्रवार को बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई है, लेकिन निवेशकों के चेहरे पर उत्साह से ज्यादा सावधानी नजर आई है. इसकी बड़ी वजह यह रही कि नए साल के मौके पर कई पश्चिमी देशों के बाजार बंद थे, जिससे ग्लोबल संकेत सीमित रहे है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी का हाल क्या रहा?
शुरुआती घंटों में निफ्टी 50 ने हल्की बढ़त के साथ 26,155 के स्तर से कारोबार शुरू किया, जबकि सेंसेक्स भी करीब 70 अंकों की मजबूती के साथ खुला है. हालांकि यह बढ़त ज्यादा बड़ी नहीं थी, लेकिन इससे यह संकेत जरूर मिला कि बाजार पूरी तरह कमजोर भी नहीं है. ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहा, क्योंकि विदेशी निवेशकों की भागीदारी सीमित दिखी है.
सेक्टर्स में कहां दिखी मजबूती और कहां कमजोरी?
अगर सेक्टर्स की बात करें तो तस्वीर मिली-जुली रही है. FMCG और IT शेयरों में दबाव देखने को मिला है, वहीं ऑटो, मेटल और PSU बैंक शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. खासतौर पर ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिली है, क्योंकि 2025 के आखिरी महीने में गाड़ियों की बिक्री मजबूत रही थी. बेहतर ग्रामीण मांग और इन्फ्रास्ट्रक्चर खर्च का असर साफ दिखा है.
आगे निवेशकों की नजर किन बातों पर रहेगी?
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में बाजार की दिशा तिमाही नतीजों पर निर्भर करने वाली है. घरेलू निवेशकों का भरोसा अभी बना हुआ है, जो बाजार को सपोर्ट दे रहा है. वहीं एशियाई बाजारों से भी पॉजिटिव संकेत मिले है, जिससे भारतीय बाजार को हल्की मजबूती मिली है. फिलहाल बाजार एक सीमित दायरे में घूमता दिख रहा है और निवेशक सोच-समझकर कदम बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Sona Chandi Bhav: नए साल में सोने की वापसी, चांदी की फिसली चाल, जानें 2 जनवरी के ताजा रेट्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

