Aaj Ka Sona Chandi Bhav 2 January 2026: नए साल 2026 की शुरुआत में सोना और चांदी दोनों ही निवेशकों और आम खरीदारों के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं. 1 जनवरी को जहां सोने की कीमतों में हल्की मजबूती देखने को मिली थी, वहीं 2 जनवरी को सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार, मुनाफावसूली और घरेलू मांग इन सभी का असर आज के रेट्स में साफ दिखाई देता है.
क्या आज सोने के दाम बढ़े हैं?
2 जनवरी 2026 को भारत में 24 कैरेट सोना 13,507 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है, जो कल के मुकाबले 1 रुपये महंगा हुआ है. 22 कैरेट सोना 12,381 रुपये प्रति ग्राम है और 18 कैरेट सोना 10,130 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है, इनमें भी 1 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. 10 ग्राम के हिसाब से 24K सोना 1,35,070 रुपये और 22K सोना 1,23,810 रुपये हो गया है. शहरों की बात करें तो चेन्नई में 24K सोना 13,613 रुपये है, वहीं मुंबई और बेंगलुरु में 13,507 रुपये है, दिल्ली में 13,522 रुपये और कोलकाता में 13,507 रुपये प्रति ग्राम पर है.
चांदी में गिरावट क्यों जारी है?
2 जनवरी को चांदी 237.90 रुपये प्रति ग्राम और 2,37,900 रुपये प्रति किलो पर आ गई है, जिसमें 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है. 1 जनवरी को भी चांदी 1,000 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई थी. शहरों की बात करें तो चेन्नई में आज चांदी 2,55,900 रुपये प्रति किलो है, जबकि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु में 2,37,900 रुपये प्रति किलो पर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि स्पॉट सिल्वर 7.3% उछलकर 77.48 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है, लेकिन घरेलू बाजार में दबाव बना हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

