Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिलने लगे हैं. जर्मनी की ब्रोकरेज कंपनी डॉयचे बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर दिसंबर तिमाही में 6.2% रहने का अनुमान है. इससे पहले, सितंबर तिमाही में GDP ग्रोथ सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4% पर आ गई थी, जिससे आर्थिक मंदी की आशंका बढ़ गई थी.
अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत
डॉयचे बैंक के विश्लेषकों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बुरा दौर अब खत्म हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक गतिविधियों में सुधार जारी रहेगा, लेकिन वित्त वर्ष 2025-26 में GDP ग्रोथ 7% की क्षमता से थोड़ी कम रह सकती है.
RBI कर सकता है दरों में कटौती
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अप्रैल 2025 में अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर सकता है. इससे बाजार में लिक्विडिटी बढ़ेगी और निवेश को बढ़ावा मिलेगा.
6.2% GDP ग्रोथ के संकेत
ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि 65 प्रमुख आर्थिक संकेतकों के आधार पर 6.2% GDP वृद्धि की उम्मीद है. हालांकि, विश्लेषकों ने यह भी कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि पिछले वर्षों के आर्थिक आंकड़ों में संशोधन की संभावना रहती है.
भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती बरकरार
भारतीय अर्थव्यवस्था में वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद मजबूती बनी हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि नीतिगत सुधार और सरकारी निवेश जारी रहते हैं, तो भारतीय अर्थव्यवस्था जल्द ही 7% की वृद्धि दर हासिल कर सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.