19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने दिया इस्तीफा, शिक्षा जगत में लौटेंगे वापस

CEA KV Subramanian भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने आज अपने इस्तीफे का एलान कर दिया है. अपने 3 साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफे की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि वो अब दोबारा शिक्षा जगत में जाने का फैसला कर चुके हैं.

India CEA KV Subramanian News भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor) केवी सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को अपने इस्तीफे का एलान कर दिया है. अपने तीन साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद केवी सुब्रमण्यम ने पद से इस्तीफे की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि वो अब दोबारा शिक्षा जगत में जाने का फैसला कर चुके हैं.

केवी सुब्रमण्यम ने कहा कि उन्होंने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद ये फैसला किया है. बता दें कि केवी सुब्रमण्यम ने 7 दिसंबर 2018 को देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) का पद संभाला था. उस वक्त अरविंद सुब्रमण्यम ने ये पद छोड़ा था1 उनके इस्तीफे के बाद सरकार की तरफ से अभी तक नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के नाम का एलान नहीं हुआ है.

केवी सुब्रमण्यम ने अपने कार्यकाल के बारे में बोलते हुए कहा कि मुझे सरकार के भीतर से जबरदस्त प्रोत्साहन और समर्थन मिला है और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेरे संबंध भी अच्छे रहे. इसके अलावा अपने प्रोफेशनल जीवन के करीब तीन दशकों में मुझे अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अधिक प्रेरक नेता कोई नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आर्थिक नीति की समझने की उनकी समझ काफी बेहतर है. आर्थिक नीति की उनकी सहज समझ आम नागरिकों के जीवन को ऊंचा करने के लिए उसी का उपयोग करने के लिए एक अचूक दृढ़ संकल्प के साथ मिलती है.

अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बयान में केवी सुब्रमण्यम ने उन्हें प्रदान किए गए अवसर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया. इससे पहले अपने करियर के दौरान सुब्रमण्यम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लिए विशेषज्ञ समितियों का हिस्सा रहे हैं. जेपी मॉर्गन चेस, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सहित शीर्ष कॉर्पोरेट्स में संक्षिप्त कार्यकाल के साथ 50 वर्षीय केवी सुब्रमण्यम निजी क्षेत्र के साथ अच्छी तरह से वाकिफ हैं.

Also Read: 68 साल बाद फिर टाटा की हुई एयर इंडिया, 1932 में जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा ने की थी स्थापना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel