Gold Price Drop: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सोने को लेकर दिए गए ताजा बयान के बाद सोने के बाजार में हलचल देखी जा रही है. अब तक सोने के आयात पर टैरिफ को लेकर असमंजस बना हुआ था. लेकिन ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अमेरिका में सोने के आयात पर कोई नया शुल्क नहीं लगाया जाएगा. ट्रंप के इस ऐलान के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर सोने की कीमत अचानक 1400 रुपये से ज्यादा घट गई है.
MCX पर सोने के भाव में गिरावट
राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2.48% गिरकर 3,404.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. घरेलू बाजार में भी इस गिरावट का असर दिखा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 1,409 रुपये टूटकर 1,00,389 रुपये पर बंद हुआ. वहीं मंगलवार को सोने का भाव 102 रुपये फिसलकर 1,00,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
13 अगस्त की सुबह सोने और चांदी का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार की सुबह 24 कैरेट सोने के भाव अपने रिकॉर्ड स्तर से गिरकर 99,670 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गए हैं. वहीं 23 कैरेट सोने की कीमत 99,270 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. 22 कैरेट सोने की कीमत 91,298 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. 18 कैरेट सोने का भाव 74,753 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा गया है. 14 कैरेट सोने की कीमत 58,307 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. 999 चांदी का भाव 1,13,313 रुपये प्रति किलो हो गया है.
यह भी पढ़े: Tariff War: भारत के दो कट्टर दुश्मनों को शह क्यों दे रहे डोनाल्ड ट्रंप, आखिर चाहते हैं क्या?
यह भी पढ़े: Mukesh Ambani Net Worth: अंबानी परिवार के पास देश की जीडीपी के 12% के बराबर संपत्ति, तो अदाणी के पास कितनी?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

