17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price: सोने की कीमत ने मारी 7 महीने की सबसे लंबी छलांग, चांदी भी हुई जेब से बाहर, जानें आज का भाव

Gold-Silver Price Today: सोना एक बार फिर से आम आदमी की जेब से बाहर होता जा रहा है. सोने की कीमत पिछले सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है.

Gold-Silver Price Today: सोना एक बार फिर से आम आदमी की जेब से बाहर होता जा रहा है. सोने की कीमत पिछले सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत 820 रुपये उछल गई. इसके बाद, दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 63,380 रुपये पर पहुंच गयी. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 750 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके बाद, 22 कैरेट दस ग्राम सोने की कीमत 58,100 रुपये हो गयी. मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 63,380 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 63,530 रुपये, बेंगलुरु में 63,380 रुपये और चेन्नई में 64,040 रुपये है. मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 58,100 रुपये है. वहीं, दिल्ली में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 58,250 रुपये, बेंगलुरु में 58,100 रुपये और चेन्नई में 58,700 रुपये हो गया है. सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है. एक किलो चांदी की कीमत 700 रुपये बढ़ गयी. इसके बाद, लोगों को एक किलोग्राम चांदी के लिए 79,200 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

अमेरिकी बाजार में भी सोना तेज

अमेरिकी सोने की कीमतें एक सीमित दायरे में समेकित हुईं और गुरुवार को लगभग सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं, क्योंकि निवेशक यह जानने के लिए प्रमुख मुद्रास्फीति प्रिंट का इंतजार कर रहे थे कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती पहले की अपेक्षा जल्दी होगी या नहीं. बुधवार को 5 मई के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद, हाजिर सोना 0225 GMT तक 2,043.69 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था, और लगातार दूसरे मासिक लाभ के लिए तैयार था. दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.2 प्रतिशत गिरकर 2,044.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हाजिर चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 24.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. प्लैटिनम भी 0.1 फीसदी गिरकर 931.28 डॉलर पर था. पैलेडियम 0.2 फीसदी गिरकर 1,025.58 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. दिल्ली और मुंबई में एक किलोग्राम चांदी फिलहाल 79,200 रुपये पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में एक किलोग्राम चांदी 82,200 रुपये पर कारोबार कर रही है.

Also Read: IPO Listing: आज बाजार में लिस्ट होने वाली हैं ये चार धांसू कंपनियां, जानें कैसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट

मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 81 रुपये की तेजी के साथ 62,466 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 81 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,466 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 699 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,062.70 डॉलर प्रति औंस हो गया.

कैरेट से समझे सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता का पता कैरेट के आधार पर लगाया जा सकता है. सरकार के द्वारा सोने की शुद्धता नापने के लिए BIS हॉलमार्क शुरू किया गया है. इसमें ज्यादा कैरेट का अर्थ है, ज्यादा शुद्ध सोना. सोने को 24K, 22K और 18K कैरेट में बांटा गया है. सबसे शुद्ध 24K सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. 22K सोने में दो भाग चांदी, जस्ता, निकल जैसी धातुएं होती हैं, बाकी भाग सोना होता है. ज्यादातर गहनों का निर्माण 22k गोल्ड में ही किया जाता है. वहीं, 18K सोने में 75 फीसदी हिस्सा सोना होता है. बाकी का 25 प्रतिशत हिस्सा दूसरी धातुओं का होता है.

सोने की शुद्धता कैसे जांचे

सोने की शुद्धता की जांच करने के लिए सोने के ज्वेलरी पर कराट मान दिखाता है, जो उसके पुरितत्व को दर्शाता है. 24 कैरट सोना पूरी तरह से शुद्ध है. कम कराट के सोने में अन्य धातुओं का मिश्रण हो सकता है. साथ ही, सोने की प्रतिस्थानकता मान दर्शक (Specific Gravity Tester) का उपयोग करके किया जा सकता है. यह उपकरण सोने के वजन और आपके द्वारा प्रदान किए गए वजन के बीच का अनुपात मापता है, जिससे आप पुरितत्व की जांच कर सकते हैं. अधिकांश देशों में, सोने की जेवलरी पर एक स्टैम्प होता है जिससे आप उसके कैरेट और पुरितत्व की जांच कर सकते हैं. इसके साथ ही, आप विशेष सोने की परीक्षण की किट खरीद सकते हैं, जिसमें रहित-सोने की पहचान के लिए विभिन्न परीक्षण उपकरण शामिल होते हैं. यदि आप सोने की शुद्धता में संदेह करते हैं, तो आप किसी स्थानीय सोने के निगम या प्रमाणित जेवलर से सलाह ले सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें