10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price: खरमास से पहले बढ़ी सोने की चमक, चांदी एक हजार टूटी, जानें 10 ग्राम गोल्ड का भाव

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में उठा पटक जारी है. दो दिनों की गिरावट के बाद आज फिर से सोने की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. जबकि, चांदी की कीमतों में राहत मिली है.

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में उठा पटक जारी है. दो दिनों की गिरावट के बाद आज फिर से सोने की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. जबकि, चांदी की कीमतों में राहत मिली है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत में 110 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद, आज दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 62,780 रुपये है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 100 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके बाद, दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,550 रुपये हो गयी. मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर 62,780 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 62,930 रुपये, बेंगलुरु में 62,780 रुपये और चेन्नई में 63,490 रुपये है. मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 57,550 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,700 रुपये, बेंगलुरु में 57,550 रुपये और चेन्नई में 58,200 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत में 1,000 रुपये की गिरावट आई, एक किलोग्राम कीमती धातु 77,200 रुपये पर बिकी.

Also Read: Gold-Silver Price: खरमास से पहले सोने की कीमतों में फिर आयी बड़ी गिरावट, चांदी भी लुढ़का, जानें आज का भाव

अमेरिकी बाजार में लुढ़का सोना

डॉलर में मजबूती के बाद अमेरिकी सोने की कीमतों में पहली साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन शुक्रवार को तेजी से कारोबार हुआ क्योंकि निवेशक मार्च तक अमेरिकी दर में कटौती की संभावना का अनुमान लगाने के लिए दिन में प्रमुख नौकरियों के प्रिंट से पहले सतर्क रहे. हाजिर सोना 0.2 प्रतिशत बढ़कर 0215 GMT तक 2,032.36 डॉलर प्रति औंस हो गया. हालाँकि, इस सप्ताह अब तक सर्राफा में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई है. अमेरिकी सोना वायदा 0.1 प्रतिशत बढ़कर 2,048.80 डॉलर पर पहुंच गया. कटौती के समय पर अनिश्चितता के कारण 100 डॉलर से अधिक गिरने से पहले, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा कटौती के लिए ऊंचे दांव पर बुलियन ने सोमवार को $ 2,135.40 के सर्वकालिक शिखर को छू लिया. हाजिर चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 23.83 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.6 फीसदी बढ़कर 912.31 डॉलर और पैलेडियम 0.5 फीसदी बढ़कर 974.25 डॉलर प्रति औंस हो गया. दिल्ली और मुंबई में एक किलोग्राम चांदी फिलहाल 77,200 रुपये पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में एक किलोग्राम चांदी 80,000 रुपये पर कारोबार कर रही है.

सोने-चांदी की वायदा कीमतों में उठा-पटक जारी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 18 रुपये की तेजी के साथ 62,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 18 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,650 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,046.20 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं, कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 191 रुपये की गिरावट के साथ 74,640 रुपये प्रति किग्रा रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च, 2023 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 191 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,640 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 14,498 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.28 प्रतिशत की हानि के साथ 24.16 डॉलर प्रति औंस रह गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें