20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में कार्बन फ्री फ्यूल तैयार करेंगे गौतम अडाणी, फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जीज के साथ किया करार

अडाणी ग्रुप ने जारी एक बयान में कहा कि उसने संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाने के लिए फ्रांसीसी फर्म के साथ नई साझेदारी की है.

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार गौतम अडाणी अब भारत में कार्बन फ्री फ्यूल भी तैयार करेंगे. इसके लिए उन्होंने फ्रांस की प्रमुख ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज के साथ करार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रांस की ऊर्जा कंपनी दुनिया के सबसे बड़े ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम तैयार करने के लिए गौतम अडाणी के ग्रीन हाइड्रोजन उद्यम की करीब 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. फ्रांस की टोटल एनर्जीज गौतम अडानी की ग्रीन हाइड्रोजन उद्यम में अगले 10 साल में करीब 50 अरब डॉलर से अधिक निवेश करेगी.

25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी टोटल एनर्जीज

अडाणी ग्रुप ने जारी एक बयान में कहा कि उसने संयुक्त रूप से दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाने के लिए फ्रांसीसी फर्म के साथ नई साझेदारी की है. हालांकि, बयान में इस सौदे की राशि के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. बयान में कहा गया है कि इस रणनीतिक गठजोड़ में टोटल एनर्जीज गौतम अडाणी की अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) से 25 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. फ्रांसीसी कंपनी ने अपने बयान में कहा कि टोटल एनर्जीज ने अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के साथ एएनआईएल में 25 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है.

हर साल 10 लाख मीट्रिक टन होगा उत्पादन

एएनआईएल भारत में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन और व्यावसायीकरण के लिए एईएल और टोटल एनर्जीज के बीच खास प्लेटफॉर्म होगा. टोटल एनर्जीज ने कहा कि एएनआईएल ने 2030 तक हर साल 10 लाख मीट्रिक टन ग्रीन हाइड्रोजन (एमटीपीए) के उत्पादन का लक्ष्य तय किया है. अडाणी समूह ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन पर केंद्रित इस साझेदारी से भारत और वैश्विक स्तर पर ऊर्जा परिदृश्य में बदलाव की उम्मीद है. बयान के मुताबिक, एएनआईएल का लक्ष्य अगले 10 साल में ग्रीन हाइड्रोजन और संबंधित इकोसिस्टम में 50 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक निवेश करने की है. टोटल एनर्जीज पहले ही अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में एक भागीदार है.

Also Read: गौतम अडाणी ने सीमेंट सेक्टर में रखा मजबूत कदम, अंबुजा और एसीसी सीमेंट को खरीदने का किया समझौता
ऊर्जा उत्पादन और बिक्री में होगी बढ़ोतरी

अडाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने कहा कि अडाणी-टोटल एनर्जीज के संबंधों का रणनीतिक महत्व व्यापार के स्तर पर और महत्वाकांक्षा के स्तर पर बहुत अधिक है. टोटल एनर्जीज के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पैट्रिक पॉयने ने कहा कि भविष्य में 10 लाख टन हर साल ग्रीन हाइड्रोजन की उत्पादन क्षमता से फर्म को नए डीकार्बोनाइज्ड मोलेक्यूल की हिस्सेदारी को बढ़ाकर कुल ऊर्जा उत्पादन और बिक्री का 25 फीसदी करने में मदद मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel