25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में गैस सिलेंडर के रेट सुनकर चौंक जाएंगे, बांग्लादेश में भी महंगा सौदा

Gas Cylinder Price in Pakistan And Bangladesh: अब जब भारत में एलपीजी के दाम बढ़े हैं तो मन में सवाल आता है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में सिलेंडर कितने में मिल रहा है? चलिए आपको बताते हैं

Audio Book

ऑडियो सुनें

Gas Cylinder Price in Pakistan And Bangladesh: देश की जनता की जेब पर एक और मार पड़ी है. मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का सीधा इजाफा कर दिया गया है. अब दिल्ली में आम लोगों को 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए 803 नहीं, बल्कि 853 रुपये चुकाने होंगे. इस बात की जानकारी पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को दी.

अब जब भारत में एलपीजी के दाम बढ़े हैं तो मन में सवाल आता है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में सिलेंडर कितने में मिल रहा है? चलिए आपको बताते हैं

पाकिस्तान में गैस के लिए मची है मारामारी

पाकिस्तान इस वक्त भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वहां के लोग सिर्फ आटे-दाल के लिए नहीं, रसोई गैस के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं.

  • पाकिस्तान में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 3000 से 3500 पाकिस्तानी रुपये तक जा पहुंची है.
  • अगर हम इसे भारतीय रुपये में बदलें, तो कीमत करीब-करीब 1050 से 1225 रुपये होती है.
  • मार्च 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में 1 किलो एलपीजी की कीमत 247.82 रुपये थी.
  • इस हिसाब से 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत पाकिस्तान में करीब 3519 पाकिस्तानी रुपये बैठती है.

कॉमर्शियल सिलेंडर की हालत और खराब

पाकिस्तान में 45.4 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत है 11,251.16 पाकिस्तानी रुपये, यानी इंडस्ट्रियल और होटल सेक्टर के लिए भी गैस बहुत महंगी है.

बांग्लादेश में गैस थोड़ी सस्ती, लेकिन स्थिर नहीं

बांग्लादेश में एलपीजी के दाम समय-समय पर बदलते रहते हैं.

  • वहां 12 किलो का गैस सिलेंडर मिलता है.
  • इसकी कीमत 1232 टका से लेकर 1498 टका तक हो सकती है.
  • अगर इसे भारतीय रुपये में देखें, तो ये पड़ता है करीब 935 रुपये से 1137 रुपये तक.

भारत के मुकाबले कहां महंगा और कहां सस्ता?

देशघरेलू सिलेंडर (लगभग)भारतीय मुद्रा में
भारत14.2 किलो – ₹853₹853
पाकिस्तान14.2 किलो – PKR 3519₹1225 (लगभग)
बांग्लादेश12 किलो – BDT 1498₹1137 (लगभग)

क्या भारत में फिर बढ़ेंगे दाम?

हालांकि सरकार ने अभी साफ नहीं किया है कि आने वाले समय में दाम और बढ़ेंगे या नहीं, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल क्रूड ऑयल प्राइस, डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू और सप्लाई-चेन का असर LPG की कीमतों पर पड़ता है. यानी आगे और बढ़ोतरी मुमकिन है.

Also Read: कोई नहीं जानता रेमंड के लिए ऐतिहासिक गेमचेंजर कैसे बना किंग्स कॉर्नर?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel