21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कोई नहीं जानता रेमंड के लिए ऐतिहासिक गेमचेंजर कैसे बना किंग्स कॉर्नर?

Kings Corner: रेमंड की 100 साल की यात्रा में किंग्स कॉर्नर एक ऐतिहासिक मोड़ साबित हुआ. 1958 में मुंबई के बैलार्ड एस्टेट में शुरू हुआ यह पहला एक्सक्लूसिव रिटेल शोरूम था, जिसने रेमंड को मैन्युफैक्चरिंग से ब्रांडेड रिटेल की दिशा में अग्रसर किया. यह भारतीय रिटेल में क्रांति का प्रतीक बना और रेमंड को "द कम्प्लीट मैन" ब्रांड में बदल दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Kings Corner: भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री दिग्गज कंपनी रेमंड 10 सितंबर, 2025 को पूरे 100 साल की हो जाएगी. इस कंपनी की स्थापना आज से 100 साल पहले 10 सितंबर 1925 को हुई थी. लेकिन, देश के अधिकांश लोग यह नहीं जानते होंगे कि रेमंड को नामी-गिरामी टेक्सटाइल कंपनी बनाने के पीछे जिसकी अहम भूमिका रही है, उसका नाम किंग्स कॉर्नर है. यही रेमंड का वह पहला एक्सक्लूसिव रिटेल शोरूम है, जो उसके लिए ऐतिहासिक गेमचेंजर बना. आइए, जानते हैं कि किंग्स कॉर्नर रेमंड के लिए गेमचेंजर कैसे बना?

कब हुई थी किंग्स की स्थापना

रेमंड लिमिटेड की वर्ष 2000 में प्रकाशित सालाना रिपोर्ट के अनुसार,आजादी के करीब 10 साल बाद वर्ष 1958 में भारत तेजी से बदल रहा था. मिडिल और अपर क्लास में स्टाइलिश और गुणवत्तापूर्ण कपड़ों की मांग बढ़ रही थी. इस समय तक रेमंड टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग में अपनी पहचान बना चुकी थी. उसने इस अवसर को भुनाने के लिए मुंबई के बैलार्ड एस्टेट में अपने पहले एक्सक्लूसिव रिटेल शोरूम किंग्स कॉर्नर की स्थापना की. मुंबई उस समय ब्रिटिश औपनिवेशिक इमारतों और कॉर्पोरेट दफ्तरों का केंद्र था. जेके बिल्डिंग में शोरूम का उद्घाटन रणनीतिक था, क्योंकि यह इलाका अमीर और प्रभावशाली लोगों का गढ़ था. यह रेमंड का मैन्युफैक्चरिंग से रिटेल की ओर पहला कदम था.

किंग्स कॉर्नर का डिजाइन और खासियत

वर्ष 1985 में प्रकाशित बिजनेस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, किंग्स कॉर्नर का नाम और डिजाइन रॉयल्टी से प्रेरित था. “किंग्स” शब्द प्रीमियम और विशिष्टता का अहसास कराता था, जो रेमंड के हाई-क्वालिटी वूलन और वूल-ब्लेंडेड फैब्रिक्स से मेल खाता था. इस शोरूम में लकड़ी की फर्निशिंग, बड़े शीशे और सॉफ्ट लाइटिंग थी, जो उस समय के हिसाब से आधुनिक थी. यहां सूटिंग, शर्टिंग और एक्सेसरीज की रेंज उपलब्ध थी, जो रेमंड के झारखंड और महाराष्ट्र के मिलों से आती थी. पर्सनलाइज्ड सर्विस, जैसे कस्टम टेलरिंग और स्टाइल सलाह, इसकी यूएसपी थी. शोरूम ने रेमंड के “चेस किंग” कैंपेन को बढ़ावा दिया, जो पुरुषों के लिए स्टाइल और आत्मविश्वास का प्रतीक था.

भारतीय रिटेल में क्रांति

किंग्स कॉर्नर ने भारतीय रिटेल में क्रांति लाई. 1950 के दशक में टेक्सटाइल खरीदारी असंगठित दुकानों या दर्जियों तक सीमित थी. किंग्स कॉर्नर ने ब्रांडेड रिटेल का कॉन्सेप्ट पेश किया, जिसने मिडिल और अपर क्लास को आकर्षित किया. इसने रेमंड को ग्राहकों से डायरेक्ट कनेक्ट करने में मदद की, जिससे फीडबैक और ट्रेंड्स को समझना आसान हुआ. इसकी सफलता ने रेमंड को 1960 के दशक में और स्टोर्स खोलने के लिए प्रेरित किया, जिसने इसके नेटवर्क को मजबूत किया.

रेमंड के सामने चुनौतियां और रणनीति

किंग्स कॉर्नर को शुरू में ब्रांडेड रिटेल की नई अवधारणा के कारण स्वीकार्यता की चुनौती मिली. बैलार्ड एस्टेट में हाई रेंट भी एक मुद्दा था. रेमंड ने प्रिंट मीडिया और रेडियो के जरिए कैंपेन्स चलाए, जिनमें “रेमंड: द कम्प्लीट मैन” जैसे स्लोगन्स शामिल थे. सीजनल डिस्काउंट्स और लॉयल्टी प्रोग्राम्स ने ग्राहकों को आकर्षित किया.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के सामने नहीं झुकेगा ड्रैगन, अमेरिका पर ठोक दिया 125% टैरिफ

किंग्स कॉर्नर ने दिखाई रिटेल इनोवेशन की राह

किंग्स कॉर्नर ने रेमंड को रिटेल इनोवेशन की राह दिखाई. इसके बाद 1986 में पार्क एवेन्यू और 1990 में विदेशी शोरूम्स शुरू हुए. आज रेमंड के 1100 अधिक स्टोर्स हैं, लेकिन किंग्स कॉर्नर इसकी नींव था. यह गुणवत्ता और स्टाइल की रेमंड की सोच को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा तो घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel