10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखने लगा है कोरोना का खतरा, सोना हो सकता है इतना मंहगा

कोरोना का वायरस खतरा अब शायद सोने के मार्केट में भी देखने को मिल सकता है. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोना 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच सकता है.

कोरोना वायरस का खतरा अब शायद सोने के मार्केट में भी देखने को मिल सकता है. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोना 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच सकता है. सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 45,063 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.

वहीं चांदी की कीमतों में 710 रुपये की गिरावट हुई, हाजिर बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 47,359 रुपये प्रति किलो दर्ज था. अगर वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर सोना 44,712 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. अगर इसी तरह की तेजी रही तो सोने की भावों की कीमत दिवाली तक 48000 तक जा सकता है. वहीं, हाजिर भाव भी 50,000 रुपये प्रति दस ग्राम का लेवल छू सकता है.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार क्रूड ऑइल में गिरावट की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई है. क्रूड सोमवार को 30 फीसदी से ज्यादा टूटा था. इसके साथ ही अगर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर आगे भी जारी रहता है और वैश्विक इक्विटी बाजार में ​बिकवाली रहती है तो आगे भी सोने के भाव में तेजी बनी रहेगी.

वहीं एंजल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि दुनिया में आर्थिक सुस्ती की आशंका के चलते आने वाले दिनों में फेस्टिव डिमांड बढ़ेगा। चीन सरकार की तरफ पैकेज दिये जाने की बात से साफ है कि वहां की अर्थव्यवस्था दबाव में है. इससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की डिमांड बढ़ना तय माना जा रहा है.

निवेशकों के डुबे थे 7 लाख करोड़ रुपये

घरेलू इक्विटी बाजार में सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,941 अंक लुढ़ककर बंद हुआ था. इसके साथ ही दिनभर के कारोबार के दौरान निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये डूबे. घरेलू बाजार में यह बिकवाली वैश्विक बाजारों के भारी गिरावट के बाद हुई. कच्चे तेल के दाम में लगातार गिरावट और कोरोना वायरस की वजह से प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर मंडराते खतरे ने वैश्विक इक्विटी मार्केट की कमर तोड़ दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें