11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 December 2021: जानें 1 दिसंबर से बदलने जा रहे कुछ नियमों का आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

New Rules From 1 December 1 दिसबंर से कुछ नियम बदलने जा रहे है. जिनका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है. नए महीने में सिर्फ एलपीजी सिलेंडर की कीमतें ही नहीं बदल सकती हैं, बल्कि बैंकिंग और पेंशन से संबंधित कुछ नियम भी बदलने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि एक दिसंबर से एलपीजी की कीमतें कम हो सकती हैं.

New Rules From 1 December आने वाले दिसबंर की पहली तारीख से कुछ नियम बदलने जा रहे है. जिनका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है. नए महीने में सिर्फ एलपीजी सिलेंडर की कीमतें ही नहीं बदल सकती हैं, बल्कि बैंकिंग और पेंशन से संबंधित कुछ नियम भी बदलने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि एक दिसंबर से एलपीजी की कीमतें कम हो सकती हैं.

बता दें कि ईपीएफओ (EPFO) ने यूएएन (UAN) और आधार को लिंक करने की समयसीमा पहले से ही बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, अब इसमें और विस्तार की उम्मीद नहीं है. ऐसे में जिन्होंने अब तक यूएएन-आधार (UAN-Aadhaar) लिंक नहीं किया है, उन्हें 1 दिसंबर से पहले यह काम को निपटा लेना होगा. अन्यथा उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. दरअसल, समयसीमा के भीतर यूएएन-आधार लिंक नहीं करा पाने पर अंशधारकों के खाते में पीएफ (PF) जमा नहीं हो पाएगा. ऐसे अंशधारक पीएफ खाते से निकासी भी नहीं कर सकेंगे.

वहीं, अगर जिन लोगों ने 30 नवंबर तक यूएएन-आधार लिंक नहीं कराया, उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है. ईपीएफओ ने Employees Deposit Linked Insurance (EDLI) के लिए भी यूएएन-आधार लिंकिंग को अनिवार्य बना दिया है. ऐसा नहीं करने पर कर्मचारी का प्रीमियम जमा नहीं हो सकेगा और सात लाख रुपये तक के बीमा कवर का नुकसान हो सकता है.

साथ ही सरकारी पेंशनर्स के लिए जीवन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. इस समयसीमा के भीतर जीवन पत्र नहीं जमा करा पाने वाले सरकारी पेंशनर्स को पेंशन मिलना बंद हो जाएगा. ईपीएफओ के एक हालिया ट्वीट के अनुसार, सरकारी पेंशनर्स को 30 नवंबर तक जीवन पत्र जमा कराना होगा, जो एक साल के लिए वैध होगा. यह काम घर बैठे डिजिटली किया जा सकता है.

इधर, एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए भी दिसंबर से बदलाव आने वाला है. बताया जा रहा है कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर खरीदारी करना महंगा हो जाएगा. अभी तक एसबीआई कार्ड सिर्फ ब्याज वसूल करती थी, लेकिन अब ईएमआई पर खरीदारी करने पर प्रोसेसिंग फी भी देना होगा और इसका सीधा असर एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की जेब पर पड़ेगा.

अगर होम लोन की बात करें तो फेस्टिव सीजन में कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने होम लोन पर ऑफर दिया है. ये ऑफर किफायती ब्याज दर से लेकर प्रोसेसिंग फी माफ करने तक है. हालांकि, ज्यादातर बैंकों के ऑफर 31 दिसंबर 2021 तक लागू हैं. लेकिन, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का ऑफर इसी महीने समाप्त हो रहा है. दरअसल, कंपनी दो करोड़ रुपये तक के लोन पर पात्र ग्राहकों को 6.66 फीसदी की दर पर होम लोन का ऑफर दिया है, जो 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

Also Read: BKU नेता राकेश टिकैत बोले- MSP पर सरकार जल्दी ले फैसला, नहीं तो किसान आंदोलन बदस्तूर जारी रहेंगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें