Karnataka Budget: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आज यानी शुक्रवार को अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश करेंगे. चुनाव को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि अपने बजट में बोम्मई सभी को सुख करने की कोशिश करेंगे. खुद मुख्यमंत्री बोम्मई कई जगहों पर बजट को जन समर्थक कह चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि इस बार के बजट में गरीबों, कमजोर वर्ग, किसानों, श्रमिकों, महिलाओं और युवाओं का खास ख्याल रखा जाएगा.
सभी को खुश करने वाला बजट: बोम्मई सरकार ने कहा है कि बजट के जरिए सभी को खुश करने का प्रयास किया जाएगा. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बजट को जन समर्थक बताते हुए कहा कि इसमें गरीबों, समाज के कमजोर वर्ग, श्रमिक वर्ग, किसानों समेत अन्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा समर्थन देने वाले कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. बता दें. सीएम होने के साथ-साथ बोम्मई राज्य के वित्त मंत्री भी हैं.
गिनाएंगे सरकार की उपलब्धि: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज का बजट लोकलुभावन वाला हो सकता है. आधिकारिक सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बोम्मई सरकार जो बजट पेश किया जाएगा वो समाज के सभी वर्गों को खुश करने वाला होगा. अपने बजट में मुख्यमंत्री सरकार की उपलब्धियों को भी पेश करेंगे.
3 लाख करोड़ का पेश कर सकते हैं बजट: वहीं, आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी भी मिल रही है कि इस बार सीएम बोम्मई 3 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश कर सकते हैं. गौरतलब है कि बीते साल सरकार ने 2.7 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. गौरतलब है कि प्रदेश में चुनाव है ऐसे में बीजेपी अपने इस बार के बजट से काफी उम्मीद कर रही है.
भाषा इनपुट के साथ