वित्त मंत्री नयी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की छोटे बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा का माहौल देने के लिए दो लाख आंगनबाड़ी को अपग्रेड किया जायेगा.
नारी शक्ति के महत्व को पहचाना गया
निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने अमृत काल के दौरान भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए नारी शक्ति के महत्व को पहचाना है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने महिला और बाल विकास मंत्रालय की योजनाओं को व्यापक रूप से नया रूप दिया है.
बाल विकास के लिए बेहतर परिवेश
इसके अनुरूप ही हाल में महिलाओं और बच्चों को एकीकृत लाभ प्रदान करने के लिए मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 शुरू किये गये. उन्होंने कहा कि सक्षम आंगनबाड़ी नयी पीढ़ी की आंगनबाड़ी हैं, जिनके पास स्वच्छ ऊर्जा से संचालित बेहतर बुनियादी ढांचा और ऑडियो-विजुअल सुविधाएं हैं, जो प्रारंभिक बाल विकास के लिए बेहतर परिवेश प्रदान करती हैं.
महिलाओं के खिलाफ नकारात्मक सोच को बदलने का प्रयास
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने और उन्हें सशक्त करने के लिए प्रयास किये जायेंगे. महिलाओं के खिलाफ नकारात्मक सोच को बदलने का प्रयास भी इस अभियान के तहत किया जायेगा. मिशन वात्सल्य के तहत बेसहारा महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं एक छत के नीचे उपलब्ध कराई जायेंगी.