PPF Long Term Savings: शेयर बाजार की उथल-पुथल और निवेश के जोखिमों के बीच आज भी एक ऐसी सरकारी योजना मौजूद है, जो सेफ़्टी और शानदार रिटर्न की 100% गारंटी देती है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) उन इंवेस्टर्स के लिए वरदान है जो बिना किसी रिस्क के भविष्य के लिए एक बड़ा फंड (Corpus) तैयार करना चाहते हैं. अगर आप अपनी फिजूलखर्ची पर लगाम लगाकर हर महीने सिर्फ 4,000 रुपये बचाते हैं, तो यह छोटी सी रकम आगे चलकर आपकी किस्मत बदल सकती है.
सुरक्षा और टैक्स बचत का डबल धमाका
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत सरकार द्वारा संचालित एक ऐसी बचत योजना है, जिसमें आपकी पूंजी पूरी तरह सुरक्षित रहती है. इसका मतलब है कि इसमें निवेश की गई राशि, उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला पूरा पैसा पूरी तरह टैक्स-फ्री होता है. यह योजना न केवल आपको अमीर बनाती है, बल्कि इनकम टैक्स की धाराओं के तहत आपकी मेहनत की कमाई भी बचाती है.
7.1% ब्याज और कंपाउंडिंग का जादू
PPF में निवेश की समय सीमा 15 साल तय की गई है, जिसमें वर्तमान में 7.1 प्रतिशत सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में आप साल भर में न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. इसकी खासियत यह है कि इसमें ब्याज पर भी ब्याज मिलता है, जिससे लंबे समय में आपका छोटा सा निवेश ‘पैसे बनाने वाली मशीन’ में तब्दील हो जाता है.
कितना मिलेगा रिटर्न?
अगर आप अनुशासन के साथ हर महीने 4,000 रुपये (यानी साल के 48,000 रुपये) PPF खाते में जमा करते हैं, तो 15 साल की अवधि में आपका कुल निवेश 7.20 लाख रुपये होगा. लेकिन, कंपाउंडिंग के जादू के कारण मैच्योरिटी पर आपको लगभग 13.01 लाख रुपये मिलेंगे.
25 साल में बन जाएंगे 33 लाख के मालिक
PPF की एक और खास सुविधा यह है कि 15 साल पूरे होने के बाद आप इसे बंद करने के बजाय 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा सकते हैं. यदि आप इसी 4,000 रुपये प्रति माह के निवेश को 25 साल तक जारी रखते हैं, तो परिणाम चौंकाने वाले होंगे. 25 साल बाद आपकी कुल जमा राशि लगभग 32.98 लाख रुपये हो जाएगी. खास बात यह है कि इसमें आपका निवेश सिर्फ 12 लाख होगा, जबकि करीब 20.98 लाख रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर आपके खाते में जुड़ेंगे.
क्यों चुनें PPF?
आज के दौर में जहाँ निजी निवेश योजनाओं में जोखिम बढ़ा है, PPF अपनी सरकारी गारंटी, स्थिर रिटर्न और टैक्स छूट के कारण मध्यम वर्ग के लिए सबसे भरोसेमंद साथी है. चाहे बच्चों की पढ़ाई हो या खुद का रिटायरमेंट, PPF की छोटी-छोटी किस्तें आपके बड़े सपनों को हकीकत में बदलने की ताकत रखती हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

