8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशन की टेंशन खत्म! इन 3 सरकारी स्कीमों से हर महीने होगी सैलरी जैसी कमाई, जानें इन्वेस्टमेंट का नया तरीका

Best Investament Plan: नए साल में अपनी बचत को कमाई का जरिया बनाएं. इन्वेस्टमेंट के पारंपरिक तरीकों में FD लैडरिंग, पोस्ट ऑफिस एमआईएस और LIC जैसे छोटे बदलाव कर आप हर महीने सैलरी जैसी नियमित आय सुनिश्चित कर सकते हैं. सुरक्षित भविष्य और आर्थिक आजादी के लिए विशेषज्ञों के ये खास टिप्स जरूर जानें.

Best Investament Plan: नए साल की शुरुआत के साथ ही लोग अपनी आर्थिक स्थिति को और भी अधिक मजबूत बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग पैसा तो बचा लेते हैं, लेकिन सही निवेश रणनीति के अभाव में उन्हें नियमित आय नहीं मिल पाती. फाईनेंसीयल एक्स्पर्ट्स का मानना है कि यदि आप अपने पारंपरिक निवेश के तरीकों में मामूली बदलाव करें, तो आपको हर महीने एक निश्चित राशि ‘पेंशन’ या ‘सैलरी’ के रूप में मिल सकती है. इसके लिए एफडी लैडरिंग, पोस्ट ऑफिस और एलआईसी के खास प्लान आपकी वित्तीय सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं.

FD लैडरिंग टेक्निक से बनाएं कैश

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट को हमेशा से निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम माना गया है. लेकिन एक साथ सारा पैसा एक ही एफडी में लॉक करने के बजाय ‘लैडरिंग’ यानी सीढ़ीनुमा निवेश करना अधिक समझदारी भरा फैसला है. इसमें निवेशक अपने कुल फंड को अलग-अलग मैच्योरिटी पीरियड वाले हिस्सों में बांट देते हैं.

उदाहरण के तौर पर, यदि आपके पास 5 लाख रुपए हैं, तो उसे 1-1 लाख के पांच हिस्सों में बांटकर एक से पांच साल तक की अलग-अलग FD कराएं. इससे फायदा यह होगा कि हर साल आपकी एक एफडी मैच्योर होगी, जिससे पैसों का प्रवाह निरंतर बना रहेगा और आप मैच्योर हुई राशि को तत्कालीन उच्च ब्याज दरों पर दोबारा निवेश कर सकेंगे.

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम से घर बैठे कमाई

नियमित मासिक आय चाहने वालों के लिए पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक शानदार विकल्प है. यह योजना उन लोगों के लिए बेहद कारगर है जो बाजार के जोखिम से दूर रहकर सुरक्षित सरकारी गारंटी चाहते हैं. इस स्कीम के तहत व्यक्तिगत खाते में 9 लाख और जॉइंट खाते में अधिकतम 15 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं.

5 साल की इस योजना में वर्तमान में 7.4% की दर से ब्याज मिल रहा है. यदि कोई निवेशक जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए निवेश करता है, तो उसे हर महीने करीब 9,250 रुपए का ब्याज मिलता रहेगा, जो सीधे उसके बचत खाते में जमा हो जाता है.

LIC जीवन अक्षय के साथ आजीवन पेंशन की गारंटी

बुढ़ापे की लाठी और आजीवन वित्तीय आजादी के लिए एलआईसी का ‘जीवन अक्षय VII’ प्लान एक भरोसेमंद जरिया है. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एकमुश्त राशि जमा करने के ठीक अगले महीने से ही फिक्स पेंशन शुरू हो जाती है. 85 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं और इसमें सिंगल या जॉइंट पेंशन चुनने की भी सुविधा है.

विशेषज्ञों के अनुसार, यदि 60 वर्ष का कोई व्यक्ति इसमें 10 लाख रुपए का निवेश करता है, तो उसे जीवनभर लगभग 5,124 रुपए की मासिक पेंशन मिलती रहेगी. खास बात यह है कि एक बार तय हुई पेंशन की दर 100 वर्ष की आयु तक स्थिर रहती है और साथ ही निवेशक को 10 लाख रुपए तक का जीवन बीमा कवर भी प्राप्त होता है.

Also Read: 12 लाख रुपए में होगा अब अपना घर! दिल्ली के इन इलाकों में DDA दे रहा है फ्लैट की चाबी, जानें कैसे करें आवेदन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel