10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holiday: जुलाई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें, काम निपटाने में होगी आसानी

bank Holiday News Update नयी दिल्ली : बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो सबसे पहले बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday) पर गौर कर लें. उसके बाद बैंक जाएं. ऐसे में आप परेशानी से बच सकते हैं. कई बार जानकारी के अभाव में लोग बैंक तक पहुंच जाते हैं और वहां जाने के बाद पता चलता है कि बैंक तो आज बंद है. ग्राहकों को इस प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक की छुट्टियों की सूची पहले ही जारी कर देता है.

bank Holiday News Update नयी दिल्ली : बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो सबसे पहले बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday) पर गौर कर लें. उसके बाद बैंक जाएं. ऐसे में आप परेशानी से बच सकते हैं. कई बार जानकारी के अभाव में लोग बैंक तक पहुंच जाते हैं और वहां जाने के बाद पता चलता है कि बैंक तो आज बंद है. ग्राहकों को इस प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक की छुट्टियों की सूची पहले ही जारी कर देता है.

यहां हम जुलाई महीने की छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं. जुलाई में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा करीब नौ छुट्टियां हैं. ऐसे में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे. घबराइये नहीं. ये छुट्टिया सभी राज्यों में लागू नहीं हैं. कुछ ऐसी छुट्टियां हैं जो किसी विशेष राज्य में लागू होते हैं. हालांकि दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को देशभर के सभी बैंक बंद रहते हैं.

ये हैं छुट्टियां

  • 12 जुलाई – भुवनेश्वर और इंफाल में छुट्टी – कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा

  • 13 और 14 जुलाई – गंगटोक में छुट्टी – भानू जयंती और द्रुपका जयंती

  • 16 जुलाई – देहरादून में बैंकों की छुट्टी – हरेला

  • 17 जुलाई – अगरतला और शिलांग में बैंकों की छुट्टी – यू टिरोट सिंग डे/खरची पूजा

  • 19 जुलाई – गंगटोक में बैंकों की छुट्टी – गुरू रिंपोचे की थुंगकर शेचू

  • 20 जुलाई – जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में छुट्टी – बकरीद

  • 21 जुलाई – आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बैंक बंद – बकरीद (ईद-उल-जुहा)

  • 31 जुलाई – अगरतला में बैंक बंद – केर पूजा

Also Read: SBI की नयी कवच पर्सनल लोन योजना, पांच लाख तक मिलेगा कोलेटरल फ्री लोन
शनिवार और रविवार को बैंक बंद

  • 4 जुलाई – रविवार

  • 10 जुलाई – महीने का दूसरा शनिवार

  • 11 जुलाई – रविवार

  • 18 जुलाई – रविवार

  • 24 जुलाई – महीने का चौथा शनिवार

  • 25 जुलाई – रविवार

इन शहरों में आज से 3 दिन बैंक बंद

25 जून – गुरु हरगोविंद जी की जयंती – जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)

26 जून – महीने का चौथा शनिवार – सभी जगहों पर बैंक बंद

27 जून – रविवार – सभी जगहों पर बैंक बंद

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें