16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका ने भारत को फायदा पहुंचाने के लिए निर्यात नियंत्रण कानून में किया बदलाव

वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत के प्रमुख रक्षा भागीदार के दर्जे को मान्यता देते हुए अपने निर्यात नियंत्रण कानून में जरूरी बदलाव किये हैं. इससे प्रौद्योगिकी और हथियारों का आसानी से हस्तांतरण किया जा सकेगा, जिसका भारत को फायदा मिलेगा. नये नियमों से निर्यात नियंत्रण कानून में जरुरी बदलाव किये गये हैं. इसके साथ ही, […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत के प्रमुख रक्षा भागीदार के दर्जे को मान्यता देते हुए अपने निर्यात नियंत्रण कानून में जरूरी बदलाव किये हैं. इससे प्रौद्योगिकी और हथियारों का आसानी से हस्तांतरण किया जा सकेगा, जिसका भारत को फायदा मिलेगा. नये नियमों से निर्यात नियंत्रण कानून में जरुरी बदलाव किये गये हैं.

इसके साथ ही, अमेरिका से उसके वाणिज्य मंत्रालय के नियंत्रण वाले सैन्य सामानों का आयात करने वाली कंपनियों को एक तरह से मंजूरी दे दी गयी है. इनमें व्यापक जनसंहार वाले हथियार शामिल नहीं हैं. इन बदलावों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब इसकी बहुत ही कम संभावना है कि भारत को किसी सैन्य उत्पाद के आयात के लिए लाइसेंस से इनकार किया जायेगा.

अमेरिका-भारत व्यावसायिक परिषद के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा कि मुझे भारत के ‘प्रमुख रक्षा भागीदार’ के दर्जे को देखकर प्रसन्नता हुई है. हम इस दर्जे का मजबूती के साथ समर्थन करते हैं. इस भागीदारी से इसे वास्तविक नियामकीय सुधार में बदला जा सकेगा. नये नियमों के तहत कानून में भी बदलाव किया गया है. इससे आयातित सामान का वैधानिक तौर पर अंतिम उपयोग करने वाली कंपनियों को किसी तरह का लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहीं होगी. पिछले करीब आधे दशक में इस नये नियम के तहत आने वाले सामानों के व्यापार में 5 अरब डॉलर का प्रतिनिधित्व करने वाले 810 लाइसेंस दिये गये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel