14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातर तीसरे महीने देश के निर्यात में वृद्धि, आयात 10 % बढ़ा

नयी दिल्ली : निर्यात में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. नवंबर में निर्यात पिछले साल के समान महीने से 2.29 प्रतिशत बढ़कर 20 अरब डॉलर पर पहुंच गया. पेट्रोलियम उत्पादों तथा इंजीनियरिंग वस्तुओं के निर्यात में बढोतरी से कुल निर्यात बढा है. आज जारी आधिकारिक आंकडों के अनुसार नवंबर में इंजीनियरिंग उत्पादों […]


नयी दिल्ली
: निर्यात में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. नवंबर में निर्यात पिछले साल के समान महीने से 2.29 प्रतिशत बढ़कर 20 अरब डॉलर पर पहुंच गया. पेट्रोलियम उत्पादों तथा इंजीनियरिंग वस्तुओं के निर्यात में बढोतरी से कुल निर्यात बढा है. आज जारी आधिकारिक आंकडों के अनुसार नवंबर में इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्यात 14.10 प्रतिशत, पेट्रोलियम का 5.73 प्रतिशत तथा रसायन का 8.3 प्रतिशत बढ़ा.

समीक्षाधीन महीने में आयात भी 10.44 प्रतिशत बढ़कर 33 अरब डालर पर पहुंच गया. इस तरह नवंबर का व्यापार घाटा 13 अरब डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर की अवधि में देश का निर्यात मामूली 0.10 प्रतिशत की बढत के साथ 174.92 अरब डॉलर रहा है. हालांकि इस अवधि में आयात 8.44 प्रतिशत घटकर 241.1 अरब डालर पर आ गया.

इस तरह व्यापार घाटा 66.17 अरब डालर रहा. नवंबर में सोने का आयात 23.24 प्रतिशत बढकर 4.36 अरब डॉलर पर पहुंच गया। नवंबर में भारत का कच्चा तेल आयात 5.89 प्रतिशत बढकर 6.83 अरब डॉलर पर पहुंच गया। गैर तेल आयात 11.7 प्रतिशत बढकर 26.18 अरब डालर रहा. दिसंबर, 2014 के बाद लगातार 18 महीने यानी मई, 2016 तक निर्यात में गिरावट आई थी. इस साल जून में ही निर्यात बढ़ा था. इसके बाद जुलाई और अगस्त में यह फिर नीचे आ गया. सितंबर से निर्यात फिर बढ रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें