9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

698 अंक गिर कर सेंसेक्स व निफ्टी 8296 अंक पर बंद

मुंबई : बाजार में गिरावट का सिलसिला आज दिन भर जारी रहा. दोपहर साढ़े तीन बजे सेंसेक्स 698 अंक गिरकर 26818 अंक पर और निफ्टी 229 अंक गिर कर 8296 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज 2.54 प्रतिशत व निफ्टी में 2.69 प्रतिशत की कमजोरी आयी. सवा तीन बजे तक बाजार का हाल मुंबई […]

मुंबई : बाजार में गिरावट का सिलसिला आज दिन भर जारी रहा. दोपहर साढ़े तीन बजे सेंसेक्स 698 अंक गिरकर 26818 अंक पर और निफ्टी 229 अंक गिर कर 8296 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज 2.54 प्रतिशत व निफ्टी में 2.69 प्रतिशत की कमजोरी आयी.

सवा तीन बजे तक बाजार का हाल

मुंबई : वैश्विक दबाव व डोनाल्ड ट्रंप इफेक्ट की शंकाओं की बीच आज दोपहर सवा तीन बजे तक सेंसेक्स 724 अंक तक टूट गया और निफ्टी 238 अंक तक लुढक गया. आज बीएसइ पर सबसे ज्यादा गिरावट मिड कैप व स्मॉल कैप शेयरों में आयी.येसूचकांक साढ़े तीन प्रतिशत के आसपास नीचेगये. जबकि बीएसइ 100 व बीएसइ 200 पौने तीन प्रतिशत से अधिक कमजोर हुए. दिग्गज शेयरों मेंबेहतरनतीजों के बलपर सन फार्मा का प्रदर्शन बेहतर रहा, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट, आयशर मोटर्स, यस बैंक,आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर 6.30 प्रतिशत से पौने छह प्रतिशत तक टूटे.

बाजार का सुबह का हाल

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज मुनाफा वसूली से शुरुआती कारोबार में 412.53 अंक गिरकर 27,105.15 अंक रह गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,400 अंक से नीचे आ गया. प्रमुख कंपनियों के शेयरों में उच्चस्तर पर मुनाफा वसूली से सेंसेक्स में गिरावट रही. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकडे आने से पहले मुनाफा वसूली का जोर रहा और विदेशी मुद्रा की निकासी भी बढ़ी थी. कारोबार के शुरुआती दौर में बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 412.53 अंक यानी 1.49 प्रतिशत गिरकर 27,105.15 अंक रह गया.

रीयल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, आटोमोबाइल, एफएमसीजी और विद्युत कारोबार से जुडी कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रख रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी सूचकांक 133.75 अंक यानी 1.56 प्रतिशत गिरकर 8,392 अंक रह गया. कारोबारियों के अनुसार कल की तेजी के बाद आज मुनाफा वसूली का जोर रहा. सटोरियों द्वारा औद्योगिक उत्पादन आंकड़े जारी होने से पहले सतर्कता बरती जा रही थी. इसके अलावा तमाम एशियाई बाजारों में मिला जुला रख रहने से भी धारणा प्रभावित हुई.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कल 265.15 अंक चढ़ा था. विदेशी बाजारों में डालर की मजबूती से स्थानीय अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया 52 पैसे की भारी गिरावट के साथ 67 के स्तर से नीचे चला गया. शुरुआती कारोबार में यह 67.15 रपये प्रति डालर पर बोला गया. आयातकों की डालर मांग और विदेशी मुद्रा की बाह्य निकासी की मांग पर डालर के मुकाबले रपये की शुरआत कमजोर रही. दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष डालर आज चार माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया.

अमेरिका में ब्याज दरें बढने और डोनाल्ड ट्रंप की भारी खर्च नतियों को देखते हुये डालर में मजबूती आई. डालर के मुकाबले कल कारोबार की समाप्ति पर रुपया दो माह के उच्चस्तर से गिरकर 20 पैसे नीचे 66.63 रुपये पर बंद हुआ था. उधर, शेयर बाजार में भी बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 412.53 अंक गिरकर 27,105.15 अंक पर रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें