अपने स्मार्टफोन्स से दुनिया भर के कई देशों में धूम मचाने वाली चीन की ओपो इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में भी आ गई है. कंपनी ने भारत में ओपो एन1 स्मार्टफोन लांच किया है. इसकी कीमत 39,999 रुपये है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका कैमरा घूम सकता है. ओपो एन1 में 5.9 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है. इसमें 1.7 गीगाहट्र्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 600 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. यह ऐंड्रॉयड 4.2 में बहुत ज्यादा बदलाव के बाद कलर ओएस पर चलता है. इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का कैमरा है, जो 206 डिग्री तक घूम सकता है. इसमें 16 और 32 जीबी स्टॉरेज का ऑप्शन है. बैटरी 3,610 एमएच की है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और डीएलएनए शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.