14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 सितंबर तक करें ब्लैक मनी का खुलासा, नहीं तो भुगतना होगा परिणाम : अरुण जेटली

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने काला धन रखने वालों को 30 सितंबर तक पाक साफ होने का अंतिम मौका देते हुए आज कहा कि एक बारगी अनुपालन खिडकी के तहत की गई घोषणा को दूसरे प्राधिकरणों के साथ साझा नहीं किया जायेगा.देश के भीतर कालाधन रखने वालों के लिये कर भुगतान करने तथा […]

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने काला धन रखने वालों को 30 सितंबर तक पाक साफ होने का अंतिम मौका देते हुए आज कहा कि एक बारगी अनुपालन खिडकी के तहत की गई घोषणा को दूसरे प्राधिकरणों के साथ साझा नहीं किया जायेगा.देश के भीतर कालाधन रखने वालों के लिये कर भुगतान करने तथा कडे जुर्माने से बचने के लिए चार माह की अनुपालन अवधि के बारे में चीजों को स्पष्ट करने के इरादे से जेटली ने आज उद्योग मंडलों, चार्टर्ड एकाउंटेंट तथा कर पेशेवरों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि योजना की अवधि आगे नहीं बढ़ायी जाएगी.

बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिन लोगों के पास अघोषित आय है और आयकर के दायरे से बाहर हैं, उनके लिये घोषणा करने और चैन की नींद सोने के लिये यह आखिरी मौका हैं.’ उन्होंने कहा कि काला धन रखने वाले जो लोग सरकार की पेशकश का लाभ नहीं उठाते और संपत्ति छिपाना जारी रखते हैं, उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा.अरुण जेटली ने कहा, ‘‘मोहलत अवधि एक जून से 30 सितंबर तक है और जिन लोगों के पास अघोषित आय है और जो कर आकलन के दायरे में नहीं आये, वे ऐसी आय की घोषणा कर सकते हैं और 45 प्रतिशत कर एवं जुर्माना देकर उसे कानूनी रुप से वैध बना सकते हैं.’ बैठक योजना को लोकप्रिय बनाने तथा बेहतर परिणाम के लिये बुलायी गयी. इसमें वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन, बिजली तथा कोयला मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह भी मौजूद थे.जेटली ने कहा, ‘‘यह माफी योजना नहीं है.
माफी योजना वह होती है जहां कोई जुर्माना नहीं है. आईडीएस में जुर्माना है.’ उन्होंने यह भी कहा कि आयकर विभाग आज की बैठक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बार-बार पूछे जाने वाले सवाल (एफएक्यू) के जरिये योजना के बारे में स्पष्टीकरण का तीसरा सेट ला सकता है.’ उन्होंने कहा कि उद्योग मंडलों ने कर किस्तों में दिये जाने की अनुमति देने का सुझाव दिया है. ‘‘हम इस पर विचार करेंगे.’ जेटली ने कहा, ‘‘किसी भी कानून के तहत जांच को लेकर हमें कुछ भी लेना-देना नहीं लेकिन इस कानून के तहत कोई भी जानकारी दी जाती है, उसे महफूज रखा जाएगा. वह सूचना किसी अन्य प्राधिकरण के साथ साझा नहीं की जाएगी। इसे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। इसे किसी के साथ भी साझा नहीं किया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रकार की घोषणा में हम आय के स्रोत के बारे में नहीं पूछते और न ही कोई पूछताछ होती.’ आय खुलासा योजना के बारे में चर्चा के लिये बैठक राजस्व विभाग के साथ केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुलायी. इसमें उद्योग मंडलों, व्यापार निकायों, चार्टर्ड एकाउंटेंट तथा कर पेशेवरों ने भाग लिया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel