20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में तेजी , सेंसेक्स 129 अंक बढ़कर 26,843 पर बंद

मुंबई :शेयर बाजार में आज तेजी का रूख रहा . सेंसेक्स 129 अंक बढ़कर 26,843 अंक पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 39 अंक बढ़कर 8,219 अंक पर बंद हुआ है. आज के सत्र में कोल, टाटा स्टील, यस बैंक हिंडाल्कों के शेयर में तेज देखी गयी है. सेंसेक्स 7 महीने के ऊंचाई पर पहुंच […]

मुंबई :शेयर बाजार में आज तेजी का रूख रहा . सेंसेक्स 129 अंक बढ़कर 26,843 अंक पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 39 अंक बढ़कर 8,219 अंक पर बंद हुआ है. आज के सत्र में कोल, टाटा स्टील, यस बैंक हिंडाल्कों के शेयर में तेज देखी गयी है. सेंसेक्स 7 महीने के ऊंचाई पर पहुंच गया है. वहीं अक्टूबर 2015 के बाद निफ्टी पहली बार 8200 के ऊपर बंद हुआ है

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 55 अंकों की गिरावट के साथ 26,659 अंक पर चला गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 14 अंकों की गिरावट के साथ 8,166 अंक पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रहा है. लिवाली समर्थन से बुधवार को सेंसेक्स 46 अंक चढकर बंद हुआ. दूरसंचार, एफएमसीजी, आईटी व रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में चमक के चलते सेंसेक्स कल लगभग 46 अंक चढकर 26,713.93 अंक पर बंद हुआ.

कारोबारियों का कहना है कि जीडीपी के उत्साहजनक आंकडों तथा अप्रैल में प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि से भी बाजार धारणा अच्छी रही और शुरुआत में कुछ शेयरों में अच्छी खासी लिवाली देखने को मिली. हालांकि, बाद में विनिर्माण क्षेत्र के मई उत्पादन की वृद्धि की गति पांच महीने में सबसे धीमी रहने का आंकडा आने से शेयरों की तेजी सीमित हो गई. विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन को बताने वाला निक्की: मार्किट इंडिया मैनुफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मई में 50.7 रहा जो अप्रैल में 50.5 था. 2013 के बाद से यह सबसे कम है.

इस आंकडे के कारण बाद में बैंक, पीएसयू, धातु, टिकाउ उपभोक्ता सामान व वित्तीय खंड के शेयर दबाव में आ गए. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 26,684.46 अंक पर ऊंचा खुला. कारोबार के दौरान 26,857.25 और 26,671.86 अंक के दायरे में रहने के बाद यह अंतत: 45.97 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 26,713.93 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बुधवार को 19.85 अंक चढकर 8,179.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,200 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें